प्रयागराज अनामिका चौधरी निषाद प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश अपने पदाधिकारियों संग द्वादश माधवों में से एक दारागंज स्थित ‘नगर देवता’ भगवान श्री वेणी माधव मंदिर परिसर में सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
उन्होंने बताया कि मां गंगा की रक्षा, सुरक्षा को लेकर धरती के लोगों की पुकार पर भगवान विष्णु स्वयं प्रयागराज के संगम तट पर विराजमान हुए।
बारह वेणीमाधव भगवान में दारागंज प्रयागराज स्थित प्रधान श्री वेणीमाधव भगवान की कृपा भक्तों पर सदैव बरसती रहती है। गुरुवार को इनका विशेष दिन होता और मान्यता है कि काम विशेष के लिए जाते समय वेणीमाधव सकल काज साधो कहने मात्र से सकल घरेलू काम सकुशल संपन्न हो जाता है।
राजीव मिश्रा स्टेट आफीसर इलाहाबाद विश्वविद्यालय, शिवा त्रिपाठी पूर्व पार्षद, निखिल श्रीवास्तव,सुमन बाला, नीलम शुक्ला,मृणाली मिश्रा, रूशाली मिश्रा, प्रिया चौधरी, राकेश मिश्रा,आर पी दुबे, अजय द्विवेदी अधिवक्ता, राजेश मौर्य, कैलाश दत्ता, आनंद जायसवाल,भीम सिंह, पंकज राय, आशुतोष श्रीवास्तव, कौशल किशोर मिश्र, अन्नू निषाद, सोनू अरोरा, राहुल मिश्रा,भल्लू गुप्ता, सुधीर निषाद, मेज़र सुनील निषाद आदि के साथ क्षेत्रीय लोगों ने भी मंदिर की साफ-सफाई में हाथ बंटाया।
Anveshi India Bureau