चक ज़ीरो रोड स्थित इमामबाड़ा डिप्यूटी ज़ाहिद हुसैन में अशरए मोहर्रम की पांचवीं पर अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया के नौहों पर सिसकियां ले कर अज़ादार रोते रहे।मौलाना सैय्यद रज़ी हैदर रिज़वी साहब क़िब्ला के शहादत के बयान की कैसे हमशक्ले पैयम्बर ,हुसैन ए मज़लूम के फरज़न्द जनाब ए अली अकबर के सीने पर यज़ीदी लश्कर द्वारा बरछी से वार कर शहीद करने के वाक़ये का तज़केरा सुना तो अज़ादारों की आंखें छल छला आईं। मजलिस के बाद शहर की मशहूर ओ मारुफ अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया बख्शी बाज़ार के नौहाख्वान हाशिम बांदवी , जिब्रान रिज़वी ,हैदर मेंहदी , यासिर मंज़ूर , महमूद अब्बास ,आबिद हुसैन ,नाज़िर , मोहम्मद रिज़वी ,शीराज़, राहिब,कैफ, अलमदार हसनैन , हुसैन अस्करी , मोहम्मद सादिक आदि ने शायरे अहलेबैत मौलाना आमिरुर रिज़वी व शायर क़ायम दरियाबादी का नौहा पढ़ा तो हर आंख अश्कबार हो गई। अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया के प्रवक्ता सैय्यद मोहम्मद अस्करी के अनुसार अन्जुमन के जनरल सेक्रेटरी मिर्ज़ा अज़ादार हुसैन ‘अब्बू’ ,हसनैन अख्तर ,ज़हीर अब्बास नकवी ,शजीह अब्बास , ज़ामिन हसन ,नय्यर आब्दी ,अरशद नक़वी ,अहसन भाई ,ज़फ़र रज़ा ,सलीम साहब ,माहे आलम ,मुर्तुज़ा बेग आदि शामिल रहे।
*अन्जुमन हाशिमया के मातमदारों ने किया तेज़ धार की छूरीयों से मातम*
दरियाबाद स्थित इमामबाड़ा अबुल हसन खां में माहे मोहर्रम की पांचवीं पर मजलिस को ज़ाकिर ए अहलेबैत रज़ा हसनैन एडवोकेट ने खिताब किया तो अन्जुमन हाशिमया दरियाबाद के नौहाख्वानो ने पुरदर्द नौहा पढ़ा।शबीह ए ज़ुलजनाह भी निकाला गया।अन्जुमन हाशिमया के सदस्यों ने तेज़ धार की छूरीयों से लैस ज़ंजीरों से पुश्तज़नी कर अपने आप को लहुलुहान कर लिया।ज़िया अब्बास अर्शी यासिर सिबतैन आदि ने पुरदर्द नौहा पढ़ा मशहद अली खां, सैय्यद मोहम्मद अस्करी शफक़त अब्बास पाशा ,रानू ,आसिफ रिज़वी ,ज़ामिन हसन आदि शामिल रहे।
*फूलपुर के शाहापूर अज़ाखाना से निकाला गया ज़ुलजनाह का जुलूस*
फूलपुर थाना अंतर्गत शाहापूर गांव में सैय्यद इफ्तेखार हुसैन के अज़ाखाने से शोहदाए करबला की याद में दुलदुल व अलम का जुलूस निकाला गया।मौलाना सैय्यद वाजिद हुसैन ने इराक़ के करबला के मैदान में चौदह सौ साल पहल इन्सानियत की खातिर यज़ीदी लश्कर और खानदाने रिसालत के बीच हुई जंग का तज़केरा किया।बाद मजलिस नौहाख्वानो ने पुरदर्द नौहा पढ़ते हुए जुलूस निकाला।मखमल की चादर से ढंके घोड़े पर गुलाब व चमेली के फूलों से सजा का ज़ुलजनाह निकाला गया तो अक़ीदतमन्दों का सैलाब ज़ियारत और बोसा लेने को उमड़ पड़ा।गांव में गश्त के दौरान तमाम अहले सुन्नत व हिन्दू धर्म की महिलाओं ने ज़ुलजनाह का बोसा लेने के साथ दूध जलेबी खिलाकर अक़ीदत का इज़हार किया। सैय्यद इफ्तेखार हुसैन ,अब्बास हुसैन , शाहरुख अली अमन अली ,वली हुसैन ,ताहा हुसैन ,काविश हुसैन ,ज़ैन काज़मी ,ज़रग़ाम हुसैन आदि शामिल रहे।
“”””छठवीं मोहर्रम पर विशेष”””
*आज निकलेगा रौशन बाग़ से हज़रत अली असग़र का झूला ,अलम व ताबूत का जुलूस*
माहे मोहर्रम की छठवीं (दिनांक १३ जुलाई शनिवार)पर रात्रि आठ बजे रौशनबाग़ स्थित इमामबाड़ा स्व मुस्तफा हुसैन से हज़रत अली असग़र का झूला दो विशाल अलम और हज़रत अली अकबर का ताबूत का जुलूस निकाला जाएगा।काज़िम अब्बास व साथियों द्वारा सोज़ख्वानी तो ज़ाकिरे अहलेबैत रज़ा अब्बास ज़ैदी मजलिस को खिताब करेंगे। अन्जुमन मोहाफिज़े अज़ा क़दीम के नौहाख्वानो ग़ुलाम अब्बास आदि के साथ नौहाख्वानी करते हुए जुलूस को रौशन बाग़ बख्शी बाज़ार क़ाज़ी गंज अहमदगंज होते हुए फूटा दायरा इमामबाड़े तक लेकर जाएंगे।उक्त सूचना सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने दी।
Anveshi India Bureau