रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3120 की भावी जिला गवर्नर रोटेरियन पूनम गुलाटी (सत्र 2026-27) द्वारा टीम शक्ति के अंतर्गत रोटेरियन अभिषेक वर्मा (रोटरी क्लब ऑफ इलाहाबाद एलीट) को डिस्ट्रिक्ट इंटरसिटी चेयरमैन 2026-27 के रूप में नियुक्त किए जाने की घोषणा की गई है।
रोटेरियन अभिषेक वर्मा एक ऊर्जावान और समर्पित रोटेरियन हैं, जो समाजसेवा, मानवीय मूल्यों और रोटरी के उद्देश्यों के प्रति गहन प्रतिबद्धता रखते हैं। उनका अनुभव, नेतृत्व क्षमता और दूरदर्शिता निश्चित ही डिस्ट्रिक्ट 3120 को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2026-27 रोटेरियन पूनम गुलाटी ने कहा,
“रोटरी की शक्ति उसके समर्पित सदस्यों में है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि रोटेरियन अभिषेक वर्मा अपने अनुभव और प्रेरणादायी नेतृत्व से डिस्ट्रिक्ट इंटरसिटी चेयरमैन के रूप में एक नई पहचान स्थापित करेंगे और टीम शक्ति को और अधिक सशक्त बनाएंगे।”
रोटरी इंटरसिटी चेयरमैन का दायित्व विभिन्न क्लबों को एक साझा मंच पर लाकर विचारों का आदान-प्रदान, अनुभवों की साझेदारी तथा सामूहिक सामाजिक सेवा गतिविधियों को प्रोत्साहित करना है। इस पद पर आसीन होकर रोटेरियन अभिषेक वर्मा न केवल क्लबों के बीच समन्वय बढ़ाएंगे, बल्कि समाजहित में और भी प्रभावी कार्य संपन्न कराएंगे।
पूरे रोटरी परिवार द्वारा इस नियुक्ति पर रोटेरियन अभिषेक वर्मा को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी गई हैं।
Anveshi India Bureau