प्रयागराज, 18 अक्टूबर 2025 — सामाजिक एकता और सेवा के प्रतीक श्री अग्रसेन भवन के निर्माण की दिशा में आज एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया। श्री अग्रसेन अग्रवाल समाज (पंजीकृत) के अध्यक्ष पियूष रंजन अग्रवाल ने जानकारी दी कि धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए 2177 वर्ग गज भूमि के कार्य हेतु अग्रिम भुगतान संपन्न किया गया। यह भुगतान संस्था के पदाधिकारियों की उपस्थिति में विक्रेता को चेक प्रदान कर किया गया।
भूमि चयन के लिए समाज के कई वरिष्ठ सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सभी संभावित स्थलों पर विचार करने के उपरांत सर्वसम्मति से रीवा रोड, नेशनल हाइवे, दांडी स्थित भूमि को श्री अग्रसेन भवन के लिए सर्वाधिक उपयुक्त पाया गया।
इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, महामंत्री अभिषेक मित्तल, युवा मंडल अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल, तथा समाज के आदेश गोयल, विपुल मित्तल, हरीश चंद्र अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, आयुष अग्रवाल और निवेश मित्तल सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
अध्यक्ष पियूष रंजन अग्रवाल ने कहा, “यह भवन केवल एक इमारत नहीं, बल्कि समाज के एकजुटता और सहयोग की भावना का प्रतीक होगा। हमारा उद्देश्य है कि यह परिसर समाज के सभी वर्गों के लिए प्रेरणा और सेवा का केंद्र बने।”
वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहा, “यह हमारे समाज के स्वर्णिम भविष्य की शुरुआत है। आने वाली पीढ़ियाँ इस भवन को हमारे समर्पण और एकता के प्रतीक के रूप में देखेंगी।”
महामंत्री अभिषेक मित्तल ने कहा, “हमारे समाज की वर्षों पुरानी इच्छा आज साकार रूप लेने की दिशा में है। बहुत जल्द हम इस भूमि पर निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे।”
युवा मंडल अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल ने कहा, “युवा वर्ग इस परियोजना में पूरी निष्ठा से अपना योगदान देगा। अग्रसेन भवन हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए गौरव का केंद्र बनेगा।”
मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने कहा, “आज का यह दिन समाज के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होगा। सभी सदस्यों का सहयोग और एकता इस सफलता की नींव है।”
सभी उपस्थित सदस्यों ने इस ऐतिहासिक और शुभ घड़ी के साक्षी बनकर प्रसन्नता व्यक्त की और अग्रसेन भवन के निर्माण को समाज के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया।
Anveshi India Bureau