इस जुलूस में अंजुमन अब्बासिया के सचिव बदरुल हसन ज़ैदी ने बताया कि जैसे ही जुलूस बाज़ार पहुंचा, वहां अंजुमन के लड़कों ने शिद्दत से मातम किया और नौहाख्वानी हुई।
Ashura 2025: प्रयागराज के फूलपुर में आज दसवीं मुहर्रम के दिन कस्बे के अलग-अलग इलाकों से ताज़िया का जुलूस निकाला गया, जिसमें बुज़ुर्ग, बच्चे और महिलाएं बड़ी तादाद में शामिल हुईं।
मुहर्रम के नौ दिन गुज़र जाने के बाद आज दसवीं मुहर्रम को प्रयागराज की फूलपुर तहसील में कदीमी ताजीये का जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में क़स्बे की बड़ी तादाद में महिलाएं, बच्चे और बुज़ुर्ग शामिल हुए, जिन्होंने या हुसैन की सदाएं बुलंद कीं।
जुलूस को लेकर मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष बालागत हुसैन ने बताया कि यह जुलूस दोपहर 3 बजे हवेली चौक से बरामद हुआ, जिसमें हवेली के ताज़िये के साथ मुल्लाना का ताज़िया, कैथाना का ताज़िया, जंगी का ताज़िया, नई बस्ती और छेदी का पूरा ताज़िया शामिल हुआ। यह जुलूस अपने क़दीमी रास्ते — कोहना, शुक्लाना, जाफरगंज कटरा, बांगी बाज़ार, जमीलाबाद और पूरा अच्छाई होते हुए कर्बला पहुंचा। जुलूस में बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए।
अंजुमन अब्बासिया ने किया मातम
इस जुलूस में अंजुमन अब्बासिया के सचिव बदरुल हसन ज़ैदी ने बताया कि जैसे ही जुलूस बाज़ार पहुंचा, वहां अंजुमन के लड़कों ने शिद्दत से मातम किया और नौहाख्वानी हुई। नौहा पढ़ने वालों में ईशान, जमन, शारुख, नवेद और जैमी शामिल थे। इस मातम के बाद बाज़ार में ही जंजीर का मातम भी हुआ।
प्रशासनिक अमला और ज़िम्मेदार रहे मौजूद
जुलूस में बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात रहा, जिसमें एसडीएम, पुलिस क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी फूलपुर भी शामिल रहे। इस जुलूस में कस्बे के ज़िम्मेदार लोग जलालत हुसैन, रिज़वान ज़ैदी, अस्करी रज़ा, कोमल रिज़वी, मीसम ज़ैदी, शेर अली, अब्दुल्ला मेहंदी, साकिब मेहंदी, सेराज अंसारी, लतीफ़ तनवीर और दानिश शामिल रहे।
कस्बे में या हुसैन की सदाओं के बीच निकले इस कदीमी ताज़िया जुलूस ने इमाम हुसैन और उनके जानिसारों की शहादत की याद ताज़ा कर दी। इस दौरान अमन और सब्र का पैग़ाम भी दिया गया।
Courtsy amarujala