खेल मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि भारत और पाकिस्तान की टीमें द्विपक्षीय मुकाबला नहीं खेलती हैं, लेकिन टीम को एशिया कप जैसे बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलने से नहीं रोका जा सकता। भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को एशिया कप में ग्रुप चरण का मुकाबला खेला जाना है।
भारतीय टीम को अगले महीने एशिया कप में हिस्सा लेना है। अब इसे लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से खेल मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि सरकार भारत को एशिया कप में हिस्सा लेने से नहीं रोकेगी। भारत को इस टूर्नामेंट में 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला भी खेलना है जिसे लेकर काफी विवाद भी हो रहा है।
अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए नई नीति का अनावरण