Wednesday, July 9, 2025
spot_img
HomeEntertainmentAsim Riaz-Rubina Dilaik: आसिम रियाज ने रुबीना पर कसा तंज, शिखर धवन...

Asim Riaz-Rubina Dilaik: आसिम रियाज ने रुबीना पर कसा तंज, शिखर धवन बोले- उनसे माफी मांगिए

Asim Riaz Rubina Dilaik in Heated Argument: आसिम रियाज और रुबीना दिलैक के बीच हाल ही में एक शो के दौरान जबरदस्त नोकझोंक देखने को मिली। सोशल मीडिया पर इस शो का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
ओटीटी की दुनिया में इन दिनों एक नया रियलिटी शो धूम मचा रहा है। इस शो में आसिम रियाज, रुबीना दिलैक, अभिषेक मल्हान जैसे सितारे दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। खास बात यह है कि इसमें मशहूर क्रिकेटर शिखर धवन भी नजर आ रहे हैं। शो के वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल हो जाते हैं।
आसिम-रुबीना के बीच हुई तीखी बहस

हाल ही में एक ऐसा क्लिप सामने आया, जिसमें आसिम रियाज और रुबीना दिलैक के बीच तीखी बहस देखने को मिली। इस बहस ने फैंस के बीच खूब हलचल मचाई। वायरल वीडियो में आसिम और रुबीना किसी बात पर भिड़ते दिखे। बहस के दौरान आसिम ने रुबीना  यह सीरियल नहीं है’ कहकर तंज कसा।

शिखर धवन ने तुरंत दिया दखल

यह सुनकर रुबीना भड़क गईं और बोलीं, “आसिम, वहां मत जाओ।” यह सुनकर माहौल और गर्म हो गया। शो के होस्ट शिखर धवन ने इसके बाद तुरंत दखल दिया। उन्होंने आसिम से कहा, “आपने रुबीना से जो कहा, वह ठीक नहीं था। आपको माफी मांगनी चाहिए।” आसिम ने सफाई देते हुए कहा कि उनका ऐसा मतलब नहीं था और यह गुस्से में कह दिया। फिर उन्होंने रुबीना से माफी मांगी। रुबीना ने भी शांति से जवाब देते हुए कहा, “कोई बात नहीं, मैं समझती हूं।”

फैंस कर रहे आसिम की आलोचना

 

 

आसिम का ‘सीरियल’ वाला कमेंट कई दर्शकों को नागवार गुजरा। फैंस ने इसे रुबीना के लिए अपमानजनक करार दिया। सोशल मीडिया पर रेस्पेक्ट रुबीना और आमिस रियाज जैसे जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे। कई लोगों ने रुबीना की तारीफ की, जो इस दौरान शांत रहीं। वहीं, कुछ ने आसिम के व्यवहार को सवाल उठाए। कुछ ने शिखर धवन की तारीफ की, जिन्होंने सही वक्त पर आसिम को टोका।

Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments