शांती फाउंडेशन की ओर से भारत रत्न डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस पर शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय शैक्षिक संगोष्ठी एवं राष्ट्रीय शिक्षक रत्न सम्मान का आयोजन किया गया जिसमें प्रयागराज की सहायक अध्यापिका सुनीता कनौजिया सम्मानित की गयी है। सुनीता कनौजिया बच्चों को नवाचार के माध्यम से पढ़ाती है जिससे बच्चों को समझने में सुविधा होती है।
सुनीता कनौजिया प्रयागराज के प्राथमिक विद्यालय बसहरा तरहार, ब्लाक जसरा में शिक्षण करती है। शिक्षिका सुनीता कनौजिया ने संस्था के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया है। सहायक अध्यापिका सुनीता कनौजिया कई वर्ष से नवाचार से बच्चों को पढ़ा रही है। सुनीता कनौजिया का कहना है कि बच्चों को रटाने से बेहतर है कि उनको समझाकर और उदाहरण से समझा जाए तो वह आसानी से समझकर बेहतर सीख सकते हैं। उन्होंने बताया कि जैसे महापुरुषों की जयंती पर उनके चित्र से उनका जीवन परिचय और कार्यों की जानकारी, देवी – देवताओं के चित्र, किसान, गाय, फल सहित अन्य जीवनोपयोगी
चित्र से बच्चों को बहुत कुछ सिखा सकते है।
Anveshi India Bureau