Monday, July 7, 2025
spot_img
HomePrayagrajमेधावी छात्र-छात्राओ का सम्मान समारोह सम्पन्न

मेधावी छात्र-छात्राओ का सम्मान समारोह सम्पन्न

प्रयागराज। जनपद के फूलपुर तहसील स्थित यू०पी० बोर्ड परीक्षा 2025 में श्रेष्ठ तीन टॉपर्स मेधावी छात्र/ छात्राओं को पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मांडल इंटर कालेज कमलानगर प्रयागराज के सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि प्रवीण पटेल’ मा० सांसद फूलपुर तथा विशिष्ट अतिथि गीता सिंह ब्लाक प्रमुख के कर कमलों से स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार सिंह द्वारा माननीय सांसद एवं माननीय ब्लॉक प्रमुख को पुष्पाभिनन्दन करते हुए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । अपने स्वागत उद्बोधन में प्रधानाचार्य प्रवीन कुमार सिंह ने विद्यालय के उत्कृष्ट बोर्ड परीक्षा परिणाम की संक्षिप्त व्याख्या करते हुए कहा कि हाई स्कूल एवं इन्टरमीडिएट में हमारे विद्यालय का परीक्षा फल राज्य के औसत परीक्षाफल से अधिक रहा। मुख्य अतिथि महोदय का आगमन और आशीर्वाद से हमारे मेधावी छात्र। छात्राओं के लिए न केवल प्रेरणादायी रहा वरन् उनके सुन्दर भविष्य के लिए मार्गदर्शन भी रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मां. सांसद फूलपुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यालय के इन मेधावी छात्र। छात्राओं की देखकर न केवल प्रसन्नता हो रही है बल्कि विद्यार्थी जगत का भी स्मरण हो रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ० प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा किया गया। । हाई स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राएं का विवरण इस प्रकार प्रथम स्थान ठा० नित्यानंद जी महराज, द्वितीय स्थान शैल्जा गुप्ता,तृतीय स्थान रितू मौर्य तथा इंटरमीडिएट कला वर्ग में मेधावी छात्र/छात्रों का विवरण इस प्रकार

प्रथम स्थान अमन कुमार, द्वितीय स्थान दीपा तथा तृतीय स्थान काजल ने बाजी मारी वही इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में प्रथम स्थान शिवागी दुबे, द्वितीय स्थान नेहा तथा तृतीय स्थान पर स्निग्ध यादव ने पाकर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण एवं समस्त अभिभावकगण उपस्थित रहे।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments