पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार व अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज कानून व्यवस्था डॉक्टर अजय पाल शर्मा के निर्देशन में व पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य व अपर पुलिस उपायुक्त नगर पुष्कर वर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कर्नलगंज राजेश उपाध्याय के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु चलाये जा रहे अभियान “मिशन शक्ति 5.0” के तहत नगर जोन के थाना कर्नलगंज में गठित एंटीरोमियों स्क्वाड व महिला बीट अधिकारियों द्वारा महिला सशक्तिकरण के सम्बन्ध में भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि में बालिकाओं एवं महिलाओं को महिला सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण के संबंध में जागरूक करते हुए विभिन्न लाभप्रद योजनाओं/हेल्पलाइन नम्बर जैसे- (वूमेन पावर लाइन 1090), (महिला हेल्प लाइन 181), (एम्बुलेंस सेवा 108), (मुख्यमन्त्री हेल्पलाइन 1076), (पुलिस आपातकालीन सेवा 112), (चाइल्ड हेल्पलाइन 1098), (स्वास्थ्य सेवा 102), (साइबर हेल्प लाइन नं-1930) आदि नम्बरों के सम्बंध में जानकारी प्रदान की गयी । साथ ही मिशन शक्ति केन्द्र, एण्टी-रोमियो स्क्वाड व आत्मरक्षा सम्बंधी टिप्स आदि के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी देकर जागरुक किया गया ।
जागरूक करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 चन्द्रभान, थाना कर्नलगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. म0उ0नि0 चन्दा रानी, थाना कर्नलगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. म0उ0नि0 संगीता गौतम, थाना कर्नलगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. म0हे0का0 शिव देवी, थाना कर्नलगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. म0हे0का0 सुषमा यादव, थाना कर्नलगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. म0का0 प्रेमशिला वर्मा, थाना कर्नलगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7. का0 प्रेमप्रकाश, थाना कर्नलगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
8. हो0का0 546 रत्नाकर द्विवेदी, थाना कर्नलगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
अरुण मित्र समाचार पत्र एवम आशा प्रहरी समाचार पत्र से उमेश चन्द्र द्विवेदी एवम अरुण कुमार द्विवेदी।
Anveshi India Bureau