व्यापारी एकता समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय गुप्ता के नेतृत्व में आज व्यापारियों ने मीरापुर में जागरूकता बैठक मे आनलाइन शापिंग के विरोध में व्यापारियों से अपने परिवार आनलाइन शापिंग न करने तथा अपील किया कि ऑफलाइन खरीदारी करेंगे
शासन व प्रशासन से आनलाइन व्यापार पर तत्काल अतिरिक्त कर लगाने की मांग की
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता ने कहा कि आनलाइन व्यापार के कारण छोटे दुकानदार बुरी तरह से प्रभावित हैं, तथा दुकानदार और ग्राहक के बीच पारस्परिक सम्बन्ध समाप्त हो गया है, छोटे दुकानदार ग्राहक को भगवान समझते हैं, आवश्यक होने पर पैसा न होने पर भी ग्राहक की आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री प्रमिल केसरवानी ने कहा कि क्षेत्र के दुकानदारों से रात अथवा आपात् स्थिति में भी सहयोग मिलता है जबकि आनलाइन व्यापार में ऐसी सहयोगी भावना नहीं होती आम लोगों को इसपर विचार करने तथा आनलाइन सामान मंगाने की जगह छोटे दुकानदारों से सामान लेना उचित होगा इससे छोटे दुकानदारों की रोजी रोटी चलती रहेगी।
जागरूकता बैठक मे मुख्य रूप से सर्वश्री रामप्रसाद यादव बृजेश निषाद प्रमोद गुप्ता अतुल खन्ना सुधीर गुप्ता मनीष गुप्ता विकास अग्रहरि कृष्ण देव सुनील अग्रहरि मकसूदन निषाद आदि शामिल रहे
Anveshi India Bureau