अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर “इलाहाबाद यूनिवर्सिटी तथा स्टेट आयुर्वेद हॉस्पिटल नैनी प्रयागराज की ओर से सेमिनार एवं स्वास्थ्य शिविर अवेयरनेयस ड्राइव के रूप में यूनिवर्सिटी प्रांगण में “वूमेन्स सेंटर फॉर स्टडीज” एवं “आईसीसी” में आज आयोजित किया गया। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के डीन प्रो हर्ष ने शुभारंभ दीप प्रज्वलन किया। डॉ. अर्पिता सी राज द्वारा “महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर आयुर्वेद का सकारात्मक प्रभाव” विषय पर प्रेजेंटेशन दिया गया। डा. इंद्राणी मुखर्जी एवं डॉ. शांति चौधरी ने स्वस्थ रहने के लिए आहार विहार पर अपने विचार रखें। डॉ. जया कपूर ने महिलाओं के स्त्रियोचित गुणों को बनाए रखते हुए विनम्रता और सकारात्मक द्वारा प्रोफेशनल तथा पर्सनल लाइफ में बैलेंस बनाए रखने को महिलाओं की स्ट्रेंथ बताया।
इस अवसर पर डॉ. पद्मासन, डा. रागिनी, डॉ गुरविंदर आदि ने महिलाओं के स्वास्थ्य विषय पर अपने विचार रखते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। वार्ड बॉय शिव कुमार एवं सोनी ने संपूर्ण सहयोग प्रदान किया। छात्राओं की नि:शुल्क ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच चेकअप तथा औषधियां वितरित की गई।
Anveshi India Bureau