Wednesday, December 4, 2024
spot_img
HomePrayagrajबांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ भरी हुंकार

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ भरी हुंकार

प्रयागराज। बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार के विरोध में हिंदू रक्षा समिति संघ परिवार द्वारा जन आक्रोश यात्रा निकाली गई। तत्पश्चात मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। यात्रा के माध्यम से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर बांग्लादेश के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की गई। यात्रा में उपस्थित संत महात्माओं एवं लोगों ने केंद्र सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द सरकार द्वारा कोई कड़ा कदम उठाया जाए हिन्दुओं की रक्षा को लेकर। जिला पंचायत सभागार से प्रारंभ होकर प्रयागराज कमिश्नर(मंडलायुक्त) कार्यालय तक निकली यात्रा में वंदे मातरम जय श्री राम, बांग्लादेश मुर्दाबाद, हिन्दुओं पर अत्याचार करने वालों को फांसी दो जैसे गगन भेदी नारे लगाए गए। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने एक सुर में कहा कि अब हिंदुओं के एक होने का समय आ गया है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार की पराकाष्ठा पार हो गई है जो अब सहनीय नहीं है। केंद्र सरकार कोई कड़ा कदम उठाए। इस दौरान हाथों में फरसा लिए महात्मा द्वारा युद्ध कला का भी प्रदर्शन किया गया। यात्रा में बड़ी संख्या में अधिवक्ता, महिलाएं, भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे। इस अवसर पर टीना मां, योगी राजकुमार जी महराज, परशुराम अखाड़े के सुदर्शनाचार्य जी महराज, चंद्र देव जी महराज, नितिन प्रांत संगठन मंत्री वी एच पी, केपी सिंह प्रांत अध्यक्ष वी एच पी, लवलेश बजरंगी, डॉ नरेंद्र कुमार सिंह गौर, भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कमलेश कुमार गौतम,भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, यमुनापार अध्यक्ष विनोद प्रजापति, रवि केसरवानी, मनोज कुशवाहा, संजय सिंह, कुंज बिहारी मिश्रा, राजेश केसरवानी, विवेक मिश्रा, नवाब खान, राजेश गोंड, मनु चावला, आनंद जायसवाल, मो.असद बबली, दीप द्विवेदी, अर्चना शुक्ला, शिखा रस्तोगी, आभा सिंह, पूजा बिंद, राकेश भारती, प्रशांत शुक्ला, सौरभ त्रिवेदी, हरीश मिश्रा, अंजनी सिंह, मंजेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments