- प्रयागराज। विकासखंड होलागढ़ में सत्र 2024- 25 हेतु खंड शिक्षा अधिकारी होलागढ़ श्री लाल जी शर्मा के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में नवीन एनसीईआरटी आधारित नवीन पाठ पुस्तकों सारंगी मृदंग आनंद मय गणित निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी भाषा एवं संख्या ज्ञान प्रशिक्षण का विधिवत समापन हुआ यह प्रशिक्षण 12 अगस्त 2024 से प्रारंभ होकर कुल पांच चरणों में रहा निर्धारित कुल 10 बैच मैं संपन्न हुआ 86 प्राथमिक विद्यालय व 17 संविलियन विद्यालयों के कुल 461 प्राथमिक शिक्षकों शिक्षामित्र ने आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शीका आधारित वार्षिक कार्य योजना से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त किया प्रशिक्षण में समस्त अध्यापकों को नवीन वीडियो विभिन्न तकनीकियों से परिचित कराया गया अंत में सभी अध्यापकों द्वारा निपुण शपथ ग्रहण किया गया

प्रशिक्षण में निम्न संदर्भ दाताओं की भूमिका विशेष रही आशुतोष कुमार गुंजन सिंह फिरोज आलम खान दुर्गेश कुमार केसरवानी एवं रुचि श्रीवास्तव।

Anveshi India Bureau



