प्रयागराज।के.पी इंटर कॉलेज प्रयागराज के संयोजकत्व में आयोजित दो दिवसीय नगर उत्तर विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता बालक/ बालिका अंडर 14, 17, 19 वर्ष का उद्घाटन आज शहर उत्तरी के विधायक ई. हर्षवर्धन बाजपेई ने किया। अपने उद्बोधन में इन्होंने सभी बच्चों को अनुशासन के साथ खेल में भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि एथलेटिक्स सूची का नाम है जिसमें सबसे तेज सबसे आगे और सबसे पहले होने का गुण होता है उन्होंने विजयी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया तथा इसी कड़ी में उन्होंने कुलभास्कर इंटर कॉलेज की बाउंड्री वाल बनवाने की घोषणा भी की।, कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप श्रीवास्तव उपाध्यक्ष प्रशासन के.पी इंटर कॉलेज ने किया, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रबन्ध समिति के सचिव अंकित राज , धर्मेंद्र श्रीवास्तव मौजूद थे । सभी अतिथियों का स्वागत संयोजक प्रधानाचार्य डॉ.योगेंद्र सिंह ने कियातथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष शिक्षा योगेंद्र श्रीवास्तव ने किया । कार्यक्रम का संचालन उमेश खरे बृजेश खरे ने किया । प्रतियोगिता में के.पी गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने लोक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में सहसंयोजिका अमिता सक्सेना प्रधानाचार्या के पी गर्ल्स इन्टर कालेज एवं पी पी सिंह प्रधानाचार्य कुलभास्कर आश्रम आदि खेल प्रेमी उपस्थित थे ।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे
सीनियर बालक वर्ग अंडर-19
100 मीटर दौड़ मिथिलेश कुमार प्रथम, शुभम आर्य द्वितीय प्रेमसागर तृतीय, 200 मी मिथिलेश कुमार प्रथम अनीश द्वितीय तथा प्रकाश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
400 मी अनीश प्रथम अमन यादव ड्यूटी करण कुमार तृतीय स्थान
800 मी विभव यादव प्रथम प्रकाश द्वितीय तथा धर्मेंद्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
लंबी कूद अनीश प्रथम, विकास पाल द्वितीय ,रचित कुमार तृतीय, गोला फेक आदित्य सिंह प्रथम अरुण चंद्र द्वितीय तथा आदर्श सिंह तृतीय
जूनियर बालक वर्ग अंडर 17
100 मी राहुल गिरी प्रथम प्रिंस द्वितीय कृष्णा चौधरी तृतीय 200 मी आर्यन कुमार प्रथम सूरज पटेल द्वितीय कृष्ण कुमार तृतीय 800 मी शिवकुमार गुप्ता प्रथम विनय यादव द्वितीय अनुज यादव तृतीय 400 मी प्रिंस चौधरी प्रथम राहुल गिरी द्वितीय विशाल कुमार तृतीय
लंबी कूद विवेकानंद प्रथम अरविंद कुमार द्वितीय, शशांक ,तृतीय
गोला फेक आलोक कुमार प्रथम ,राजन सिंह, द्वितीय ,शशांक तृतीय,
सब जूनियर बालक।
100 मी कृष्णा निषाद प्रथम दीपांशु सिंह, द्वितीय
ऋषभ, तृतीय
200 मी कृष्ण निषाद प्रथम सुमित कुमार द्वितीय दीपांशु पटेल तृतीय,
400 मी नागेंद्र कुमार भारतीय प्रथम सुमित कुमार ,द्वितीय दीपांशु तृतीय
बालिका वर्ग अंडर-19 सीनियर
100 मी करीना प्रथम अतूबा बानो , द्वितीय
मुस्कान भारती तृतीय, 200 मी रिया प्रथम, मुस्कान भारती द्वितीय, एकता यादव , तृतीय
400 मी स्नेहा केसरवानी प्रथम अंजू कुशवाहा , प्राची यादव तृतीय,
गोला फेक रितिका प्रथम मुस्कान द्वितीय सृष्टि द्विवेदी ,
जूनियर बालिका अंडर 17
100 मी राजनंदिनी प्रथम सृष्टि मिश्रा द्वितीय, मुस्कान यादव तृतीय
200 मी सृष्टि मिश्रा प्रथम राजनंदिनी द्वितीय तथा रमसा फातिमा तृतीय,
400 मी जोशिका कुमारी, प्रथम विभा पटेल ,द्वितीय
आरती निषाद,तृतीय
800 मी आयुषी कुमारी ,प्रथम रिचा यादव,द्वितीय
मायरा गौतम,तृतीय
सब जूनियर बालिका 14 वर्ष
100 मी सीता कुमारी प्रथम, श्रेया दुबे ,द्वितीय
जेसिका कुमारी, तृतीय
200 मी आशू यादव प्रथम, कौशिकी पाल ,द्वितीय
अंशिका तृतीय
400 मी आशू यादव प्रथम ,सीता कुमारी,द्वितीय
श्रेया दुबे, तृतीय
प्रतियोगिता को सफल बनाने में नवाब खान, नितिन पटेल, अरुण, पांडे, डॉ अनूप, अश्वनी यादव,संजय श्रीवास्तव,शर्मेंद्र यादव, मीतू नवीन चंद्र, जगदीश, अंजना सिंह राज मोहम्मद निजामुद्दीन अर्चना सिंह मुस्कान अश्वनी कुशवाहा आज का सहयोग सराहनीय रहा ।
Anveshi India Bureau