Saturday, November 22, 2025
spot_img
HomeUttar Pradeshबाराबंकी: देवा-फतेहपुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक और अर्टिगा की आमने-सामने...

बाराबंकी: देवा-फतेहपुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक और अर्टिगा की आमने-सामने टक्कर; छह की मौत

Barabanki road accident: यूपी के बाराबंकी जिले में सोमवार देर रात भीषण हादसा हुआ। इस सड़क हादसे में मौके पर चार लोगों की मौत हो गई। दो लोग घायल हैं।

 

देवा-फतेहपुर मार्ग पर कल्याणी नदी के पुल के पास सोमवार देर शाम तेज रफ्तार ट्रक और अर्टिगा कार की आमने-सामने भिड़ंत में दंपति व इनके पुत्र समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद सड़क पर करीब एक घंटे तक वाहनों की लंबी कतार लग गई और अफरा-तफरी मच गई। डीएम शशांक त्रिपाठी व एसपी अर्पित विजयवर्गीय मौके पर पहुंचे।

 

 

 

मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी और एसपी

 

पुलिस के मुताबिक फतेहपुर कस्बे के भाजपा नेता गिरधर गोपाल की बिना नंबर की नई अर्टिगा कार लेकर कस्बे के ही मौलवीगंज निवासी प्रदीप रस्तोगी (55) अपने परिवार के साथ कानपुर के बिठूर में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। शाम को लौटते समय जैसे ही उनकी कार कल्याणी नदी पुल के करीब पहुंची, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से जोरदार टक्कर लगी।

 

क्रेन से खींचकर निकाली गई कार

 

हादसे में प्रदीप रस्तोगी, इनकी पत्नी माधुरी रस्तोगी (52), पुत्र नितिन (35), युवक नैमिष (20), कार चालक मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र खड़ेहरा गांव निवासी श्रीकांत (40), और एक अन्य की मौत हो गई। प्रदीप के पुत्र कृष्णा रस्तोगी (15)  और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

 

घटना के बाद आसपास के गांवों के लोग मौके पर दौड़ पड़े। बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार में फंसे शवों को निकालने के लिए पुलिस को गैस कटर मंगवाना पड़ा। कुछ देर तक सड़क पर चीख-पुकार और सन्नाटा दोनों साथ-साथ रहे।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक इतनी तेज रफ्तार से आ रहा था कि ड्राइवर ब्रेक भी नहीं लगा सका। टक्कर के बाद ट्रक कुछ दूर तक घिसटता चला गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो मौके से फरार हो गया। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि मृतकों की पहचान कर परिजनों को सूचना दी गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

 

दुर्घटना के बाद पूरे फतेहपुर कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। रस्तोगी परिवार कस्बे में काफी सम्मानित माना जाता है। पिता और दो बेटों के एक साथ निधन की खबर सुनकर परिजन बेसुध हो गए। देर रात तक कस्बे के लोग उनके घर पहुंचते रहे।

मृतक और घायलों की सूची
1. प्रदीप रस्तोगी
2. प्रदीप रस्तोगी की पत्नी माधुरी
3. पुत्र नितिन
4. पुत्र कृष्णा
5. चालक श्रीकांत
6. बालाजी

दो घायल
इंद्र कुमार
विष्णु
तेज रफ्तार में था ट्रक, ब्रेक लगाने के बाद भी घिसटता चला गया

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक इतनी तेज रफ्तार से आ रहा था कि ब्रेक लगाने के बाद भी वह कुछ दूर तक घिसटता चला गया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि मृतकों की पहचान कर परिजनों को सूचना दी गई है। ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद रस्तोगी परिवार के घर पर लोगों का तांता लग गया।

 

 

Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments