बरेली के नवाबगंज कोतवाली में शिकायत लेकर पहुंची महिला की रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय पुलिस ने उसके पति को ही हवालात में बैठा दिया। वह गुहार लगाती रही, लेकिन पुलिस ने उसे नहीं छोड़ा। इससे आहत होकर महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
बरेली के नवाबगंज क्षेत्र में महिला से गांव के दबंगों ने तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया। विरोध पर दबंगों ने उसे पीटा और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। बृहस्पतिवार को पीड़ित महिला अपने पति के साथ कोतवाली में तहरीर देने पहुंची तो पुलिस ने उसके पति को ही बैठा लिया। महिला दिनभर कोतवाली में पति को छोड़ने की गुहार लगाती रही, लेकिन पुलिस ने उसे नहीं छोड़ा। जिससे आहत होकर महिला ने बाजार से जहरीला पदार्थ खरीदकर कोतवाली गेट के पास खा लिया। हालत बिगड़ने पर पुलिस ने महिला को आननफानन सीएचसी भेजा। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने आनन फानन महिला की रिपोर्ट दर्ज कर उसके पति को छोड़ दिया है।