Kanwar Yatra 2025: सावन माह में शहर के प्रमुख शिवालयों में कांवड़ियों की भीड़ उमड़ती है। हरिद्वार, कछला गंगा घाट आदि से कांवड़िये गंगाजल लेकर जाते हैं। इसके मद्देनजर शहर में हर शुक्रवार से सोमवार तक ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू रहेगा।
सावन में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर शुक्रवार रात आठ से सोमवार रात 10 बजे तक शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। इस दौरान भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। डायवर्जन प्वॉइंट पर पुलिस और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, दिल्ली, नैनीताल, पीलीभीत, लखनऊ सभी रूटों पर एहतियात के तौर पर डायवर्जन लागू रहेगा।
– झुमका तिराहा, परसाखेड़ा रोड नंबर एक, बिलवा अंडरपास, विलयधाम अंडरपास, लालपुर गांव कट, नवदिया झादा, ट्रांसपोर्टनगर, बुखारा मोड़, रामगंगा तिराहे से बरेली शहर की ओर व देवचरा चौराहा, रम्पुरा मोड़, अखा मोड़ से बदायूं रोड पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
– लखनऊ से बरेली होकर दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन फतेहगंज पूर्वी से नवादा मोड़ होते हुए दातागंज, बदायूं, बबराला, नरौरा, बुलंदशहर होकर आ-जा सकेंगे।
– बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाइपास होते हुए मीरगंज से मिलक, शाहाबाद, चंदौसी, अनूपशहर, बुलंदशहर होते हुए आ-जा सकेंगे।
– नैनीताल, पीलीभीत की ओर से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाइपास से रजऊ, फरीदपुर, शाहजहांपुर होकर आ-जा सकेंगे।
– बरेली से आगरा की ओर जाने वाले भारी वाहन परसाखेड़ा, ट्रांसपोर्टनगर, रजऊ, बडा वाइपास, मिलक, रामपुर, शाहबाद, बिलारी, बबराला, गुन्नौर, नरौरा, अलीगढ़ होकर आ-जा सकेंगे।
– परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में आने वाले भारी वाहन झुमका तिराहे से परसाखेड़ा रोड नंबर एक होते हुए आ-जा सकेंगे। श्ययामगंज, लीचीबाग, सेटेलाइट की ओर आने-जाने वाले भारी वाहनों का संचालन ट्रांसपोर्टनगर से किया जाएगा।
इन तारीखों पर भी रहेगा डायवर्जन
सावन के दूसरे सोमवार 21 जुलाई व शिवरात्रि 23 जुलाई के मद्देनजर 18 जुलाई को शाम आठ बजे से 23 जुलाई को रात 10 बजे तक रोडवेज बसों को डायवर्ट किया जाएगा। रोडवेज बसें पुराने बस अड्डे से पटेल चौक, बियावानी कोठी, मालियों की पुलिया, सेटेलाइट होते हुए आ-जा सकेंगी। दिल्ली की ओर जाने वाली बसों को सेटेलाइट से नरियावल, टीपीनगर, रजऊ तिराहा, बड़ा बाइपास होते हुए पास किया जाएगा। लखनऊ की ओर जाने वाली रोडवेज बसों को सेटेलाइट से नरियावल, टीपीनगर, फरीदपुर होते हुए पास किया जाएगा।
Courtsy amarujala