Thursday, February 6, 2025
spot_img
HomeKumbhबसंत पंचमी अमृत स्नान पर्व को सकुषल संपन्न कराने हेतु वरिश्ठ अधिकारियों...

बसंत पंचमी अमृत स्नान पर्व को सकुषल संपन्न कराने हेतु वरिश्ठ अधिकारियों ने की समीक्षा बैठक 

शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में कुंभ मेले के ट्रैफिक मूवमेंट, सुरक्षा एवं भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था को और बेहतर बनाने तथा पूर्व में हुई गलतियों के सुधार हेतु विचार मंथन करने के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेषन के अध्यक्ष श्री आशीष गोयल की अध्यक्षता में पुलिस एवं प्रशासनिक जोनल/सेक्टर अधिकारियों की आज संयुक्त समन्वय समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

 

इस संयुक्त समीक्षा बैठक में बीते स्नान पर्वों में ट्रैफिक मूवमेंट, बैरिकेडिंग तथा भीड़ प्रबंधन में आई समस्याओं को चिन्हित कर उनका निराकरण करने पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी तथा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को एक साथ बैठा कर अपने अपने सेक्टरों के रूट वाइस ट्रैफिक प्लान पर समन्वय स्थापित कर उस प्लान पर ज्यॉइन सिग्नेचर कर प्रेषित करने के निर्देश दिए गए, जिससे आगामी स्नान पर्वों पर किसी भी तरह का कन्फ्यूजन न रहे।

 

बैठक में यह भी स्पष्ट रूप से कहा गया की तिथि के अनुसार बसंत पंचमी का स्नान 02 फरवरी से ही प्रारंभ हो जाएगा अतः सभी सम्बंधित अधिकारी 01 तारीख से ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की तैयारी कर लें। साथ ही जिन जिन मार्गों में भीड़ अत्यधिक होने की संभावना है अथवा पूर्व स्नान पर्वों में अत्यधिक थी, उनमें आकंलन कर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित कराएं ।

 

वरिष्ठ अधिकारियों ने यह भी निर्देष दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी श्रद्धालुओं से सद्व्यवहार करें। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एंव तैनात पुलिस अधिकारी अपने अपने सेक्टरों में जहां भी साईनेज की संख्या में कमी महसूस करते हैं अथवा उनको और सुव्यवस्थित बनाना चाहते हैं, तो उसका आकंलन कर तुरंत लगवा लें। साथ ही श्रद्धालुओं को सभी घाटों में स्नान करने के लिए प्रेरित करें, जिससे कि किसी एक घाट पर अत्यधिक भीड़ का दबाव न आए। बैठक में स्वच्छता पर बल देते हुए निर्देष दिये गये कि षौचालयों की साफ सफाई और अच्छा बनाये संबन्धित अधिकारी सभी स्थानो पर सफाई व्यवस्था अच्छे से करायें।

 

 

संयुक्त बैठक में ए0डी0जी0 जोन श्री भानु भास्कर, मण्डलायुक्त श्री विजय विष्वास पन्त, पुलिस आयुक्त श्री तरुण गाबा, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रेम गौतम, राहत आयुक्त श्री भानु गोस्वामी, मेलाधिकारी श्री विजय किरण आनंद, एमडी यू0पी0एस0आर0टी॰सी॰ श्री मासूम अली सर्वर सहित अन्य सभी सम्बधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments