Monday, September 1, 2025
spot_img
HomePrayagrajअफसरों के निरीक्षण में बेसिक के काम मिले बेहतर

अफसरों के निरीक्षण में बेसिक के काम मिले बेहतर

महानिदेशक ,स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक उत्तर प्रदेश के समग्र शिक्षा के अंतर्गत संचालित महत्वपूर्ण कार्यक्रमों /गतिविधियों के स्थलीय निरीक्षण एवं समीक्षा के लिए मनोज कुमार वर्मा सहायक निदेशक समग्र शिक्षा माध्यमिक लखनऊ एवं रामचंद्र ईश्वर दत्त वाजपेई सहायक उप शिक्षा निदेशक एनसीईआरटी लखनऊ को जनपद प्रयागराज के नोडल अधिकारी नामित किया गया था, यह टीम आज कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कौड़िहार का निरीक्षण किया ।

जिला परियोजना कार्यालय मम्फोर्डगंज में खंड शिक्षा अधिकारियों एवं जिला समन्वयकों के साथ बैठक कर विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक श्रीमती तनुजा त्रिपाठी, बीएसए देवव्रत सिंह, एडीआईओएस जितेंद्र सिंह, सभी खंड शिक्षा अधिकारी गण, जिला समन्वयक गण ने प्रतिभाग़ किया एवं विभागीय योजनाओं के प्रगति की जानकारी टीम को दी गई। नोडल अधिकारी मनोज वर्मा ने समीक्षा के दौरान कहा कि राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों के अनुसार ही समस्त समय ढंग से गुणवत्तापूर्ण कार्य संपादित किए जाएं तथा विद्यालयों में पठन-पाठन की व्यवस्था सुदृढ़ की जाए ।

बैठक का संचालन जिला समन्वयक मध्यान भोजन राजीव त्रिपाठी ने किया । राज्य स्तरीय टीम ने विकासखंड सोरांव के पीएमश्री विद्यालय मोहनगंज, प्राथमिक विद्यालय थरवई ,उच्च प्राथमिक विद्यालय थरवई एवं प्राथमिक विद्यालय बिशन दास का पूरा का स्थलीय निरीक्षण किया। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित जीजीआईसी कटरा एवं कुल भास्कर आश्रम इंटर कॉलेज का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में छात्र उपस्थिति ,निर्माण कार्य, नवीन नामांकन, परिवार सर्वेक्षण, पाठ्य पुस्तकों के वितरण की स्थिति, लर्निंग बाई डूइंग कार्यक्रम के संचालन, ईसीसी एजुकेटर के चयन, बाल वाटिका संचालन,आईसीटी लैब एवं स्मार्ट क्लास संचालन, टैबलेट वितरण , खेलकूद की सामग्री का उपयोग, समय सारणी का अनुपालन , टीएलएम निर्माण , आउटडोर प्ले मटेरियल ,बाल मैत्रिक फर्नीचर के प्रयोग,पुस्तकालय की क्रियाशीलता,यू डाइस प्लस के अंतर्गत छात्र-छात्राओं का प्रोग्रेशन स्टेटस, अपार आईडी सृजन, समेकित शिक्षा के अंतर्गत रिसोर्स रूम संचालन की स्थिति के बारे में टीम ने जमीनी हकीकत को समझा और इन योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी लिया। मध्याह्न भोजन योजना अंतर्गत मेनू – मानक के अनुसार भोजन बनाए जाना एवं उसकी गुणवत्ता, विद्यालय परिसर की साफ सफाई के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई एवं अवलोकन किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए । टीम ने स्थानीय अभिभावकों को बुलाकर उनसे वार्ता भी की। पीएम श्री विद्यालय मोहनगंज में नोडल अधिकारी द्वारा एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया गया।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments