Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomePrayagrajभारत स्काउट एंड गाइड का सात दिवसीय बेसिक कोर्स आवासीय शिविर का...

भारत स्काउट एंड गाइड का सात दिवसीय बेसिक कोर्स आवासीय शिविर का हुआ भव्य शुभारंभ

प्रयागराज। मंफोर्डगंज स्थित प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र भारत स्काउट एंड गाइड मुख्यालय उत्तर प्रदेश के निर्देशन में बेसिक कोर्स सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का भव्य शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ बुधवार को हुआ। जिसमें 20 स्काउट सेक्सन व 16 गाइड सेक्सन की उपस्थिति रही। शिविर 7 दिनों तक अनवरत जारी रहेगा।

शिविर का उद्घाटन ध्वज शिष्टाचार सेरेमनी के माध्यम से किया गया। जिसमें शिविर को संचालित करने के लिए सैय्यद अनवर हुसैन सोनभद्र ,प्रजेन्द्र कुमार विश्वकर्मा प्रतापगढ़ एवं जौनपुर के प्रशिक्षक उपस्थित रहे। गाइड सेक्सन की इंचार्ज रायबरेली से आई है।प्रथम दिवस पर बेसिक प्रशिक्षण प्राप्त करने आए प्रशिक्षुओं को शिविर के नियम के अलावा कार्यक्रम का विभाजन, प्रार्थना,झंडा गीत, रिपोर्टिंग सलामी, प्रतिज्ञा, नोटबुक को कैसे मेनटेन करें इत्यादि के बारे में बताया गया।प्रशिक्षण में बेसिक शिक्षा परिषद एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षक और शिक्षिकाओं की प्रतिभागिता है।शिविर को मुख्य रूप से गति प्रदान करने के लिए सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट प्रयागराज मंडल कमलेश द्विवेदी द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए गए। सात दिवसीय आवासीय शिविर में मुख्य रूप से इरशाद अहमद, स्वान्त रंजन त्रिपाठी, अविनाश मिश्रा, संतोष कुमार गुप्ता, प्रवीण कुमार, विनीता राय, सीमा भर्ती, राशि शर्मा आदि प्रतिभाग कर रहे है।जिला स्काउट मास्टर फ़िरोज़ आलम खान ने सभी प्रशिक्षुओ को शुभकामनाये दी है।

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments