प्रयागराज। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश प्रयागराज की निर्देशन में जनपद स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सिविल लाइंस, प्रयागराज में संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक पी.एन.सिंह तथा संयोजिका प्रधानाचार्या नीलम मिश्रा ने दीप प्रज्जवलित करके किया।
जिला नोडल गाइड कमिश्नर डां.आकांक्षा केसरी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया तथा कार्यक्रम का संचालन वंदना आनंद ने किया । आज इस जनपद स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता में जनपद के कुल 14 राजकीय तथा माध्यमिक विद्यालयों के कुल 52 स्काउट/ गाइड ने प्रतिभाग किया ।प्रथम स्थान डीपी गर्ल्स इंटर कॉलेज प्रयागराज की गाइड्स, द्वितीय स्थान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ,सिविल लाइंस प्रयागराज की गाइड्स तथा तृतीय स्थान एम आर शेरवानी इंटर कॉलेज , सल्लाहपुर, प्रयागराज के स्काउट्स बच्चों ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं को जिला विद्यालय निरीक्षक ने मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। अपने उद्बोधन में जिला विद्यालय निरीक्षक पी .एन. सिंह ने कहा कि यह महाकुंभ विश्व स्तरीय आयोजन है जिसमें पूरे विश्व से श्रद्धालु प्रयागराज में आएंगे तथा हमारे सभी स्काउट /गाइड को सेवा भाव से कार्य करना है । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि यह महाकुंभ स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ हो,इसके लिए हम सभी संकल्पबद्ध हों। उन्होंने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के समस्त स्टाफ, आए हुए सभी प्रतिभागियों, नोडल तथा स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टन को सफल आयोजन हेतु बधाई और शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम के निर्णायक मंडल के रूप में फ्रीलांस आर्टिस्ट पवन कुमार, इरशाद अहमद व विशिष्ट अतिथि जिला सचिव प्रयागराज कमलेश द्विवेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर नोडल तीर्थराज पटेल, दिलीप दिवाकर ,वेद प्रकाश भगत, श्रीमती लता कुमारी, रश्मि सिंह, किरन राय, प्रज्ञा मिश्रा,अनीता पांडे,रचना गुप्ता,भारती, पल्लवी श्रीवास्तव, भारती, मंजू श्रीवास्तव, श्वेता यादव, वंदना, कीर्ति पांडे, मनीषा, रचना गुप्ता, अनीता पांडे, शुभदर्शिनी सिंह,उमा श्रीवास्तव, , पुष्पा शुक्ला, मृदुला यादव,प्रीति मिश्रा, रंजना यादव, रेखा राम, मोहिता सिंह, मनीषा, सोनिया ग्रोवर, निशा,सुनीता देवी , द्वारिका द्विवेदी, सरिता मिश्रा, अदिता साहू, अनन्या यादव तथा अनिल कुमार शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau