प्रयागराज। जनपद के नगर क्षेत्र के कौड़िहार द्वितीय स्थित एम आर शेरवानी इन्टर कॉलेज सलाहपुर प्रयागराज में भारत स्काउट एंड गाइड उत्तर प्रदेश के निर्देशन में प्रथम सोपान, द्वितीय सोपान एवं तृतीय सोपान के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का भव्य शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ 12 नवंबर 2024 को हुआ। जिसमें शेरवानी इंटर कॉलेज सलाहपुर एवं पब्लिक इंटर कॉलेज मनौरी के 50 से अधिक स्काउट सेक्सन की उपस्थिति रही। शिविर पांच दिनों तक अनवरत जारी रहेगा शिविर का उद्घाटन ध्वज शिष्टाचार सेरेमनी के माध्यम से किया गया। जिसमें शिविर को संचालित करने के लिए प्रशिक्षक राकेश कुमार यादव, गायत्री यादव, सीमा कुशवाहा एवं शेरवानी इंटर कॉलेज के स्काउट मास्टर इरशाद अहमद प्रशिक्षक उपस्थित रहे।प्रथम दिवस पर प्रशिक्षण प्राप्त करने आए स्काउट छात्रों को शिविर के नियम के अलावा कार्यक्रम का विभाजन, प्रार्थना,झंडा गीत, रिपोर्टिंग सलामी, प्रतिज्ञा, नोटबुक को कैसे मेनटेन करें इत्यादि के बारे में बताया गया।शिविर को मुख्य रूप से गति प्रदान करने के लिए एम आर शेरवानी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद याकूब द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए गए। पांच दिवसीय शिविर में मुख्य रूप से उप प्रधानाचार्य रशीद महमूद,मोहम्मद एहतेशाम आलम सिद्दीकी,मोहम्मद आसिफ,आलोक यादव, वीरेंद्र कुमार पांडेय,आफताब आलम,मेराजअंसारी,शमूनअहमद,मोहम्मद शाहिद, अब्दुल वहाब अंसारी ने सभी प्रशिक्षण शिविर के प्रतिभागियों को शुभकामनाये दी।
Anveshi India Bureau