प्रयागराज। आज भारत विकास परिषद्, मंगलम् द्वारा सिविल लाइन स्थित होटल पार्क व्यू में राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त के स्मृति दिवस का आयोजन किया गया l जिसमें मुख्य अतिथि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस अनीश कुमार गुप्ता रहे तथा विशिष्ट अतिथि अपर शासकीय अधिवक्ता अशोक मेहता, डॉ. वीणा गुप्ता और बी.के मित्तल रहे l मुख्य वक्ता विद्वान रविराज सिंह रहे l सभी अतिथियों के विषय में विशिष्ट धन्यवाद ज्ञापन और परिचय का कार्यक्रम भारत विकास परिषद के संरक्षक नागेंद्र सिंह ने किया और भारत विकास परिषद के समाज सेवा के कार्यों पर प्रकाश डाला l मुख्य वक्ता रवि राज सिंह ने बताया कि इंसान को सिर्फ कर्मयोगी होना चाहिए l भाग्यवाद पर भरोसा कम करना चाहिए l मुख्य अतिथि जस्टिस अनीश गुप्ता ने राष्ट्रकवि मंत्री शरण गुप्त के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनका समाज के योगदान पर प्रकाश डाला l इसके साथ-साथ सभी अतिथियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये l मुख्य अतिथि जस्टिस अनीश कुमार गुप्ता एवं संरक्षक नागेंद्र सिंह ने भजन गायिका रागिनी को पुष्प माला अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया l कार्यक्रम का संचालन आशीष गुप्ता ने किया l कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ वीणा गुप्ता ने किया l
मुख्य रूप से उपस्थित संरक्षक नागेंद्र सिंह, शिवनंदन गुप्ता, निखिलेश श्रीवास्तव, अमित श्याम, अध्यक्ष वीपी गुप्ता, जानवी मिश्रा , कोषाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, अनामिका दीप बरनवाल, डॉ. जितेंद्र जैन डॉ. सविता अग्रवाल तथा अन्यान्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau