प्राचीन श्री दधिकान्दो मेला कमेटी कृष्णा नगर त्रिवेणी मार्ग कीडगंज के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ महापौर गणेश केसरवानी के द्वारा वेदी एवं कलश पूजन के साथ ज्ञान पुस्तकालय कीडगंज के प्रांगण किया गया इस अवसर कथा के प्रथम दिवस पर पूज्य बटुक जी महाराज ने भक्तों को कथा श्रवण कराते हुए कहा कि भागवत कथा मनुष्य के जीवन की व्यथा को नष्ट करने की कथा है और पितृपक्ष में अपने माता-पिता की सेवा का व्रत लेकर और दिवंगत माता पिता के तारण का संकल्प लेकर श्रवण करने से मनुष्य को पितृदोष से मुक्ति मिलती है
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि आज कि कधा में भागवत कथा का महात्म्य, मंगलाचरण, भीष्म प्रायण,परिक्षित जन्म, एवं हिरण्याक्ष उद्घार का वर्णन किया गया
कथा की आरती महापौर गणेश केसरवानी पूर्व पार्षद सविता केसरवानी, शिखा रस्तोगी,मनीष केसरवानी, कृष्णा साहू, राजेश केसरवानी,अजय जायसवाल, अमरेश जायसवाल, खन्ने सोनकर, पूर्व पार्षद गिरी शंकर प्रभाकर मिश्रा ,प्रमोद मोदी, कुलदीप, विष्णु त्रिपाठी,दिनेश विश्वकर्मा, पार्षद मुकेश कसेरा,ईशू केसरवानी, गौरव गुप्ता आदि सैकड़ो भक्तों ने आरती की।
Anveshi India Bureau