प्रयागराज।भारत स्काउट एंड गाइड जनपद प्रयागराज के मुख्यायुक्त व जिला विद्यालय निरीक्षक पी. एन. सिंह के निर्देशन में निरंतर प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र मंफोर्डगंज प्रयागराज पर चल रहे। एनिमेटर व डिजाइनर कोर्स हेतु माध्यमिक विद्यालयों में प्रेरित किया जा रहा है। राजकीय महिला शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय सिविल लाइन्स प्रयागराज की प्राचार्या व भारत स्काउट एंड गाइड की कार्यकारिणी सदस्या डॉ. उपासना रानी वर्मा ने महाविद्यालय में बच्चों को प्रेरित करने हेतु एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया। शिविर को संबोधित करते हुए भारत स्काउट एंड गाइड प्रयागराज जिला सचिव डॉ. पी पी सिंह ने कहा कि युवा बालक-बालिकाएं स्किल व रोजगार परक छः माह का एनिमेटर व आठ माह का वेब डेवलपर कोर्स करके स्वयं का रोजगार विकसित कर सकते हैं। इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं कोर्स में प्रतिभाग कर सकते हैं। महाविद्यालय की प्राचार्या ने कहा की बालिकाएं कोर्स में अधिकतम प्रतिभागी बने। जिससे उनका जीवन स्वावलंबी हो सके। शिविर में महाविद्यालय की अन्य शिक्षिकाएं और सैकड़ों छात्राएं उपस्थित रहकर कोर्स में प्रतिभागिता हेतु आशान्वित रहीं।
Anveshi India Bureau