17 सितंबर प्रयागराज,शंकर लाल भार्गव मार्ग कीडगंज दधिकान्दो मेला भव्यता के साथ पूरा मेला क्षेत्र विद्युत की झिलमिलाती झालरों एवं आकर्षक सजावट से जगमगा उठा प्राचीन दधिकान्दो मेला कमेटी शंकर लाल भार्गव मार्ग कीडगंज के द्वारा भगवान श्री कृष्ण एवं बलदाऊ जी की सवारी प्रतिकात्मक एरावत हाथी पर चांदी के हौदे पर निकाली गई और भगवान श्री कृष्ण बलदाऊ ऐरावत हाथी पर होके सवार भक्तों को दर्शन देने के लिए निकले जगह-जगह पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर दल का स्वागत किया *मेले का शुभारंभ श्री पंचायती अखाड़ा उदासीन कीट गंज में अखाड़ा के पंच परमेश्वर शिवानंद महाराज महापौर गणेश केसरवानी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, कमेटी के संरक्षक प्रण विजय सिंह ,अध्यक्ष पार्षद रूद्र सेन जायसवाल, महामंत्री सतेन्द्र तिवारी लाल भाई, पदुम जायसवाल , कोषाध्यक्ष दिनेश जायसवाल ,उपाध्यक्ष सतीश जायसवाल, रतन मोछा, अंकुश जायसवाल,भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा एवं कमेटी के ने भगवान गणेश, भगवान श्री कृष्ण बलदाऊ का पूजन अर्चन आरती कर एवं दल का मसुरियन देवी मंदिर कीडगंज से शुभारंभ किया*
*मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि श्री कृष्ण बलदाऊ की शोभायात्रा में ध्वज पताका, पाइप बैंड, डीजे बैंड, ढोल ताशा नगाड़ा, गणेश भगवान हनुमान जी महाराज एवं दर्जनों आकर्षक चौकिंया शामिल रही चौकियों में प्रमुख रूप से गंगा आरती का महत्व, कृष्ण द्वारा कंस का वध, राधा कृष्ण महारास, राम दरबार, सीता स्वयंवर, मां काली का स्वांग, श्री कृष्ण के द्वारा सत्यभामा का अहंकार तोड़ना, कृष्ण सुदामा की मित्रता एवं देशभक्ति पर आधारित चौकी शामिल रही* दल अपने परंपरागत मार्ग शंकर लाल भार्गव मार्ग होते हुए आर्य कन्या चौराहा, गऊ घाट चौराहा,
नई बस्ती चौखंडी मार्ग से कीडगंज पुलिस बूथ से होते हुए मसुरियन देवी मंदिर पर जाकर विश्राम ली!
मेले में जगह-जगह रोशनी कमेटी के द्वारा स्वागत मंच लगाए गए और उनके द्वारा मेले में शामिल उत्कृष्ट चौकियों को पुरस्कार दिया गया और दधिकान्दो मेला कमेटी एवं चौकी कमेटी के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया
इस अवसर पर दूर-दूर से आए लोगों ने मेले की बहुरंगी सजावट रोशनी फिल्मी गीतों एवं चौकियों का आनंद लिया
इस अवसर पर पार्षद किरन जायसवाल, पार्षद मुकेश कसेरा, राजेश केसरवानी, चंद्रशेखर मिश्रा, संदीप श्रीवास्तव, दिनेश, अशोक, ब्यूटी श्रीवास्तव, आभा भारती क्षमा दुबे, छोटू ,ज्ञानू गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता, मनोज मिश्रा, अभिषेक श्रीवास्तव निखिलेश बाली रतन पंडित राजेश शर्मा पंडित राज बाबू शर्मा ,आचार्य बलराम शास्त्री, राज बाबू शर्मा , पप्पू सिंह, एवं अन्य कमेटी के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau