Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeEntertainmentBhool Bhulaiyaa 4: अक्षय के बाद अब कार्तिक आर्यन की होगी ‘भूल...

Bhool Bhulaiyaa 4: अक्षय के बाद अब कार्तिक आर्यन की होगी ‘भूल भुलैया’ से छुट्टी? समानांतर कहानी पर चल रहा काम

Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन बीते कुछ साल की तरह इस साल भी दिसंबर महीने में पुरस्कार बटोरने में लग गए हैं। उन्हें जो भी पुरस्कार मिल रहे हैं, उनकी खबरें वह अपने सोशल मीडिया पर चमकते चेहरे के साथ साझा कर रहे हैं।

इस साल होली के तुरंत बाद जिस एक फिल्म के रंग सबसे ज्यादा हिंदी सिनेमा में बिखरने की उम्मीद दर्शकों को रही, वह फिल्म थी ‘अर्जुन उस्तरा’। फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की रिलीज से पहले निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपने चहीते कलाकार कार्तिक आर्यन के साथ ये तीसरी फिल्म बनाने का फैसला किया था लेकिन ‘चंदू चैंपियन’ ने जिस तरह साजिद के पैसे बॉक्स ऑफिस पर डुबोए, उसके बाद ही फिल्म ‘अर्जुन उस्तरा’ से कार्तिक की छुट्टी कर दी गई। सुनने में आया है कि टी सीरीज की फिल्म ‘भूल भुलैया 4’ भी बिना कार्तिक आर्यन के बन सकती है।
Kartik Aaryan career is in trouble after being out from Sajid Nadiadwala Movie Arjun Ustara Know Details
कार्तिक आर्यन बीते कुछ साल की तरह इस साल भी दिसंबर महीने में पुरस्कार बटोरने में लग गए हैं। उन्हें जो भी पुरस्कार मिल रहे हैं, उनकी खबरें वह अपने सोशल मीडिया पर चमकते चेहरे के साथ साझा कर रहे हैं। लेकिन, ऐसे हर कार्यक्रम से पहले कार्यक्रम आयोजकों और कार्तिक आर्यन की टीम के बीच जमने वाली जुगलबंदी की कहानियां खूब चटखारे लेकर लोग अब मुंबई में सुना रहे हैं।
Kartik Aaryan career is in trouble after being out from Sajid Nadiadwala Movie Arjun Ustara Know Details
फिल्म ‘धमाका’ को पूरी तरह नकार दिए जाने के बाद कार्तिक आर्यन के अभिनय की तारीफ सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई उनकी दूसरी फिल्म ‘फ्रेडी’ को लेकर हुई थी। लेकिन, इसके बाद आई फिल्मों ‘शहजादा’, ‘सत्यप्रेम की कथा’ और ‘चंदू चैंपियन’ की विफलता ने कार्तिक के करिश्मे पर खूब पानी फेरा। फिल्म ‘शहजादा’ के लिए जब टी सीरीज ने उनकी मुंहमांगी रकम देने से इन्कार किया तो वह इस फिल्म के निर्माता भी बने। टी सीरीज की इसके पहले बनी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के प्रचार के समय तब्बू के साथ कार्तिक की अनबन भी खूब चर्चा में रही।

Kartik Aaryan career is in trouble after being out from Sajid Nadiadwala Movie Arjun Ustara Know Details
और, अब बताते हैं कि फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की रिलीज और उसके बाद कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी के आपसी समीकरण इतने बिगड़े कि तृप्ति ने उनके साथ फिल्म ‘आशिकी 3’ में काम करने से ही मना कर दिया है। ये फिल्म वैसे तो अपने अदालती विवादों के चलते भले ही बने लेकिन टी सीरीज के भीतर चर्चा इस बात की भी है कि फिल्म ‘भूल भुलैया 4’ की एक कहानी बिना कार्तिक आर्यन के किरदार के भी तैयार हो रही है। जैसे कार्तिक ने अक्षय कुमार को इस फ्रेंचाइजी में रिप्लेस किया, वैसे ही एक नए हीरो की तलाश उन्हें ‘भूल भुलैया 4’ में रिप्लेस करने की अंदरखाने चल रही है।

Kartik Aaryan career is in trouble after being out from Sajid Nadiadwala Movie Arjun Ustara Know Details
‘आशिकी 3’ अब करीब करीब बंद हो चुकी फिल्म है। इसके पहले हंसल मेहता की फिल्म ‘कैप्टन इंडिया’ और करण जौहर की फिल्म ‘दोस्ताना 2’ भी बंद हो ही चुकी हैं। जानकारी के मुताबिक कार्तिक आर्यन इन दिनों अपने फेवरिट निर्देशक लव रंजन के फिर से करीब होने की कोशिश कर रहे हैं। कार्तिक चाहते हैं कि उनकी फ्रेंचाइजी ‘प्यार का पंचनामा’ का नया सीक्वेल लव रंजन बनाएं और वो मुमकिन न हो तो ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ का सीक्वेल तो बन ही सकता है। लेकिन, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के समय जिन सस्ते होटलों में कार्तिक रुका करते थे, उनसे वह अब मीलों दूर निकल आए हैं, लौट कर वह उसी माहौल में जा पाएंगे या नहीं इसी पर इस फिल्म का सीक्वल टिका है।

Courtsyamarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments