प्रियदर्शन की भूत भंगला इस साल की सबसे बड़ी और सबसे प्रतीक्षित हॉरर-कॉमेडी फिल्मों में से एक है, जिसमें अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं। अब इस फिल्म में जिशु सेनगुप्ता की भी एंट्री हो गई है।
अक्षय कुमार ने अपने जन्मदिन पर हॉरर-कॉमेडी ‘भूत बंगला’ की घोषणा करके अपने प्रशंसकों को खुश किया था। अभिनेता ने एक मोशन पोस्टर भी साझा किया था, जिसे दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। फिल्म के कलाकारों में तब्बू के शामिल होने से यह फिल्म और भी ज्यादा खास बन चुकी है। फिल्म से जुड़ी नई जानकारियां सामने रही हैं। वहीं, अब इसमें एक और नए कलाकार की एंट्री हो गई है।
जीशु सेनगुप्ता बने फिल्म का हिस्सा
प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित बहुप्रतीक्षित हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ में अभिनेता जीशु सेनगुप्ता के रूप में नया नाम जुड़ गया है। बालाजी टेलीफिल्म्स ने शनिवार को जीशु सेनगुप्ता के जन्मदिन पर यह घोषणा की। जीशु सेनगुप्ता पहले से ही स्टार-स्टडेड कलाकारों में शामिल हो गए हैं जिनमें अक्षय कुमार, परेश रावल , तब्बू, राजपाल यादव, मिथिला पालकर और वामीका गब्बी शामिल हैं।
Courtsy amarujala.