प्रयागराज। मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी की धर्मपत्नी श्रीमती तरला जोशी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भंडारे एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्वराज भवन के सामने संपन्न हुआ।
भाजपा नेता अनिल भट्ट के नेतृत्व में आयोजित इस भंडारे में माघ मेले में स्नान हेतु आए श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रीमती तरला जोशी को जन्मदिन की बधाई देते हुए गंगा मैया से उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।
इस अवसर पर अनिल भट्ट, बृजेश गुप्ता, अनुराग सोनी, राजेश केसरवानी, शुभंकर सिंह सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Anveshi India bureau



