एक युवती को एक युवक द्वारा पिछले कई महीनो से परेशान करने का मामला बताया जा रहा है। इसी मामले में दोनों पक्ष बातचीत कर रहे थे। बातचीत के दौरान आरोपी पक्ष के लोगों ने मारपीट कर डाली।
अलीगढ़ स्थित थाना क्वार्सी क्षेत्र के रामघनत्व रोड स्थित पंडित दीनदयाल अस्पताल के सामने वाली गली में शनिवार देर शाम कर सुबह कुछ लोगों ने भाजपा जिला महामंत्री शिवनारायण शर्मा के बेटे के साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला बोलकर घायल कर दिया।
मोहल्ले की एक युवती को एक युवक द्वारा पिछले कई महीनो से परेशान करने का मामला बताया जा रहा है। इसी मामले में दोनों पक्ष बातचीत कर रहे थे। बातचीत के दौरान आरोपी पक्ष के लोगों ने मारपीट कर डाली। भाजपा के जिला महामंत्री शिवनारायण शर्मा पंडित दीनदयाल अस्पताल के सामने वाली गली में रहते हैं। इनका बेटा योगांक शर्मा गाजियाबाद से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। होली पर घर आया हुआ था। मोहल्ले का ही एक युवक जो जयपुर से इंजीनियरिंग कर रहा है वह योगांक का मित्र है।
Courtsy amarujala.