उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का प्रयागराज आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रयागराज जंक्शन एवं चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस में स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर उन्होंने उत्तर प्रदेश की विधानसभा मे चलने वाली कार्रवाई पर चर्चा करते हुए कहा कि विगत 3 वर्षों के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश की विधानसभा देश के लिए उदाहरण बन चुका है देश के अन्य प्रदेश के लोग यहां पर आते हैं यहां की कार्रवाई को देखकर अपने प्रदेश के मॉडल के रूप में लेते हैं उन्होंने कहा कि 3 वर्षों में विधायक की पारदर्शिता को लेकर काफी बदलाव किए गए हर विधायकों को परोक्ष रूप से जनता के साथ जुड़ने के लिए निर्देशित किए गए और उनकी मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं को सदन के बीच में रखने के लिए कहा जाता है क्योंकि जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की और उनकी समस्या का निदान हमारे लिए सर्वप्रथम है।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी की जानकारी दी की विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना अपनी निजी संबंधी के वैवाहिक समारोह में शामिल हुए और पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के आवास पर गए और उनके सुपुत्र पूर्व महाधिवक्ता नीरज त्रिपाठी एवं कविता यादव त्रिपाठी से भेंट की ।
स्वागत करने वालों में डॉ शैलेश पांडेय, राजेश केसरवानी, विजय श्रीवास्तव, पवन मिश्रा, सुजीत कुशवाहा, रवि कुमार गया प्रसाद ,दीप द्विवेदी, आदि रहे।
Anveshi India Bureau