समाजवादी पार्टी द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की फोटो से आधा चेहरा काटकर अखिलेश यादव का चेहरा लगाने के विरोध में भाजपा प्रयागराज महानगर द्वारा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर अखिलेश यादव का पुतला फूंका गया। हाईकोर्ट चौराहा स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर भाजपा प्रयागराज महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में बड़ी संख्या में एकत्र भाजपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने हाथों में “बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान”, ” बाबा साहब के सम्मान में भाजपा मैदान में” “गुस्से में है सारा देश माफी मांगों तुम अखिलेश” “दलित विरोधी जिसकी पहचान समाजवादी पार्टी उसका नाम” लिखी तख्तियां लेकर समाजवादी पार्टी व अखिलेश यादव के खिलाफ नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का पुतला भी फूंका। इस दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा बाबा साहब की फोटो से उनका आधा चेहरा काटकर अखिलेश यादव का चेहरा लगाकर बाबा साहब का जो अपमान किया गया है उसके विरोध में ये विरोध प्रदर्शन किया गया है। ये चेहरा दिखाकर अगर समाजवादी पार्टी दलित समाज का वोट बटोरना चाहती है तो ये समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव का भ्रम है। पूरे देश में बाबा साहब के अनुयायी हैं जिन्हें ठेस पहुंची है इस प्रकरण से। बाबा साहब के बराबर अपने आप को साबित करने में अखिलेश यादव को सदियों लग जाएंगे। हिंदुस्तान में रोष है सपा मुखिया के इस कृत्य से और भाजपा इस कृत्य के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का रही है। इस दौरान डॉ शैलेश पाण्डेय, मुरारी लाल अग्रवाल, अनामिका चौधरी, कुंज बिहारी मिश्रा रमेश पासी,वरुण केसरवानी, पार्षद किरन जायसवाल, राजेश केसरवानी विवेक मिश्रा,मनोज कुशवाहा, राजेश सोनकर, अरुण पटेल, श्याम चंद्र हेला, , राजेश गोंड, अजय हेला, नटवर लाल, विजय श्रीवास्तव, अजय सिंह, कलूट पासी,सुजीत कुशवाहा, विजय पटेल, शोभिता श्रीवास्तव, शिखा रस्तोगी, रीता सिंह, विशाल अग्रवाल, डॉ रविन्द्र प्रताप, आशीष द्विवेदी, अजय शर्मा सचिन जायसवाल, बृज मोहन पटेल, शिखा खन्ना, संजय सिंह, अवनीश तिवारी, अपूर्व चंद्रा, गौरव गुप्ता आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau