Saturday, November 1, 2025
spot_img
HomePrayagrajराष्ट्र की एकता के लिए दौड़े भाजपाई सभी बूथों पर सरदार पटेल...

राष्ट्र की एकता के लिए दौड़े भाजपाई सभी बूथों पर सरदार पटेल को दी गई श्रद्धांजलि

भाजपा प्रयागराज महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150 वीं जन्म जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार वल्लभभाई पटेल स्मारक संस्थान अलोपी बाग में स्थित सरदार जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया इस अवसर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी एवं महापौर गणेश केसरवानी ने महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा कि सरदार पटेल जी का जीवन राष्ट्र की एकता के लिए अनुकरणीय उन्होंने 565 रियासतों को एक कर अखंड भारत की नींव रखी और सरदार जी के सम्मान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया की सबसे बड़ी सरदार पटेल जी की प्रतिमा स्थापित किया है जो देश की एकता को संदेश दे रही है और आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार सरदार जी के सपनों को साकार रूप दे रही है और उन्हीं के मार्गदर्शन पर चलकर भारत को आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत निर्माण के लिए संकल्प लेकर कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे तभी भारत की एकता मजबूत रहेगी और सरदार जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि भीगते हुए पानी में हाथों में तिरंगा लेकर भाजपाइयों ने राष्ट्रीय एकता के लिए दौड़ लगाई जो सरदार पटेल संस्थान से आरोपी बाग से शुभारंभ होकर मधवापुर सब्जी मंडी से होते हुए सीएमपी डिग्री कॉलेज के पास स्थित हर्षवर्धन जी की मूर्ति पर समाप्त हुई।

 

मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया इसके अलावा प्रयागराज महानगर के सभी 1216 बूथों पर सरदार जी के सचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री वरुण केसरवानी एवं कुंज बिहारी मिश्रा ने किया।

इस अवसर ज्ञानेश्वर शुक्ला ,रमेश पासी, डॉक्टर शैलेश पांडे, विक्रम जीत सिंह भदौरिया राजू पाठक, अनिल केसरवानी, राजेश केसरवानी,गिरजेश मिश्रा,अनुज कुशवाहा,राघवेंद्र सिंह ,प्रमोद मोदी, नरसिंह, आनंद जायसवाल, सचिन जायसवाल,पवन श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, राजन शुक्ला मयंक दुबे, विवेक मिश्रा, विजय पटेल, अरुण सिंह आनंद जायसवाल ,अपूर्वा चंद्रा, मनोज कुशवाहा,राजेश पाठक, कबीर जायसवाल, परमानंद वर्मा लव कुश केसरवानी, एवं महानगर एवं मंडल के सभी पदाधिकारी एवं सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में शामिल हुए।

 

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments