प्रयागराज। शम्भूनाथ रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड हॉस्पिटल में इलाहाबाद नर्सिंग होम एसोसिएशन चैरिटेबल ब्लड सेंटर के सहयोग से एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ज़रूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना था। शिविर में कई डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, छात्र-छात्राएं और स्थानीय लोग शामिल हुए। सभी ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया और समाज सेवा में अपना योगदान दिया। इस दौरान कुल 28 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर के अंत में सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र दिया गया। आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे शिविरों के आयोजन की बात कही।
इस अवसर पर संस्थान के सचिव डॉ. के.के. तिवारी, तथा एस आई ई टी के निर्देशक डॉ. आर.के. सिंह ने भी रक्तदान की सामाजिक उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
शंभुनाथ नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. संतोष एस.यू. ने कहा कि शिक्षकों के रूप में हमारा यह कर्तव्य बनता है कि हम विद्यार्थियों को सामाजिक सेवा के कार्यों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें । इस कार्यक्रम में नर्सिंग विभाग सहित विभिन्न विभागों के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं, और कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने नियमित रक्तदान करने और दूसरों को इसके लिए जागरूक करने का संकल्प लिया। इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में उत्थान शम्भूनाथ अस्पताल का भी सहयोग रहा।
Anveshi India Bureau