Box Office Report: ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर चौथे हफ्ते की कमाई के मामले में ‘स्त्री 2’ को पीछे छोड़ दिया है। सोमवार की कमाई में गिरावट के बावजूद फिल्म ने यह रिकॉर्ड तोड़ा है। सोहम शाह की फिल्म ‘क्रेजी’ की कमाई भी तेजी के साथ गिरी है।
विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 25 दिन हो गए हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करते हुए कई बड़ी और ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस सिलसिले तो जारी रखते हुए फिल्म ने चौथे हफ्ते की कमाई के मामले में ‘स्त्री 2’ को पीछे छोड़ दिया है। ‘छावा’ ने चौथे हफ्ते में अब तक 42.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन बटोरा है, वहीं ‘स्त्री 2’ ने 36.1 करोड़ रुपये की कमाई चौथे हफ्ते में की थी। हालांकि, चौथे सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट आई है। सोहम शाह की फिल्म ‘क्रेजी’ की कमाई रविवार की तुलना में आधी हो गई। आइए जानते हैं इन फिल्मों ने सोमवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘छावा’ सोमवार का कलेक्शन
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म ने सोमवार को बॉक्स ऑफिस से 6.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी फिल्म ने बीते रविवार को 10.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
‘छावा’ का कुल कलेक्शन
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही सिनेमाघरों में छा गई और चौथे हफ्ते में भी इसने अपनी बेहतरीन कमाई जारी रखी है। फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो इसने बॉक्स ऑफिस से अब तक 526.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
‘क्रेजी’ सोमवार का कलेक्शन
सोहम शाह की फिल्म ‘क्रेजी’ ने एक करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी। अब रिलीज के 11वें दिन फिल्म ने महज 45 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। ‘तुम्बाड’ की सफलता के बाद सोहम ने यह फिल्म बनाई थी। समीक्षकों से भी इसे काफी सराहना मिली, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन में फेल साबित हुई है।
‘क्रेजी’ का कुल कलेक्शन
सोहम शाह की इस फिल्म का निर्माण 20 करोड़ रुपये के बजट में हुआ है। 11 दिन में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से 10.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जितनी तेजी के साथ इसकी कमाई में गिरावट आ रही है, उसे देखकर लगता है कि फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों को अलविदा कह देगी और अपना लागत भी नहीं निकाल पाएगी।
Courtsy amarujala.