Wednesday, March 12, 2025
spot_img
HomePrayagrajBREASTCON: विश्व महिला दिवस पर स्तन कैंसर के प्रति किया जागरूक, थिरेपी...

BREASTCON: विश्व महिला दिवस पर स्तन कैंसर के प्रति किया जागरूक, थिरेपी में हो रहे तकनीकी विकास पर जानकारी साझा

मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ब्रेस्टकॉन 2025 में जाने माने विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। कैंसर के प्रति जागरूक करते हुए इलाज की नई तकनीकि के बारे में जानकारी दी। कांफ्रेंस का उद्घाटन विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन बाजपेयी ने किया।

विश्व महिला दिवस के अवसर पर, मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज के रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग की ओर से आयोजित स्तन कैंसर के निदान, उपचार और प्रबंधन में नवीनतम तकनीक पर केंद्रित ब्रेस्टकॉन में देशभर के प्रख्यात ऑन्कोलॉजिस्ट, सर्जन, रेडियोलॉजिस्ट और चिकित्सा विशेषज्ञों ने भाग लिया।

सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, ने किया। सम्मेलन में स्तन कैंसर उपचार के विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित सत्रों का अयोजन किया गया। पहले सत्र में स्तन कैंसर की डायग्नोसिस और अन्य पहलुओं पर चर्चा हुई, जिसमें डॉ. निष्ठा सिंह, डॉ. कचनार वर्मा और डॉ. श्रेया शुक्ला ने जानकारी दी। अगले सत्र में स्तन कैंसर सर्जरी में आधुनिकतम तकनीक पर व्याख्यान दिए गए। डॉ. प्रोबल नियोगी और डॉ.मयंक त्रिपाठी ने स्तन संरक्षण सर्जरी (BCS) और स्तन निकालने के बीच तुलना पर चर्चा की।

थिरेपी में हो रहे तकनीकी विकास पर साझा की जानकारी

कीमोथीरेपी, इम्यूनोथीरेपी और हार्मोनल थीरेपी पर आधारित सत्र में डॉ. बी. के. मिश्रा, डॉ. अनुज गुप्ता, और डॉ. अखिल कपूर ने स्तन कैंसर उपचार में हो रहे नवीनतम शोधों की जानकारी दी। रेडिएशन चिकित्सा पर आधारित सत्र में डॉ. रेशम श्रीवास्तव, डॉ. रोहिणी खुराना, और डॉ. अशुतोष मुखर्जी ने रेडिएशन थेरेपी में हो रहे तकनीकी विकास पर जानकारी साझा की।

सम्मेलन का एक प्रमुख आकर्षण वृद्ध महिलाओं में स्तन कैंसर के उपचार को लेकर हुआ विचार-विमर्श था। “क्या वृद्ध महिलाओं में स्तन कैंसर का आक्रामक इलाज किया जाना चाहिए?” इस विषय पर अच्छी चर्चा हुई, जिसमें वाराणसी की डॉ.अंकिता पटेल ने उपचार के पक्ष में तर्क रखे, जबकि डॉ. सुनील चौधरी ने इसके खिलाफ अपने विचार प्रस्तुत किए। इस सत्र को डॉ. संतोष सिंह, डॉ.अभिनव अग्रवाल, डॉ. मोहम्मद नावेद आलम, और डॉ. प्रभात पंकज खत्री आदि ने भी चर्चा की।  सम्मेलन में प्रो. (डॉ.) एमएलबी भट्ट, प्रो. (डॉ.) एसपी. सिंह , प्रो. (डॉ.) वत्सला मिश्रा, डॉ. अजय सक्सेना, डॉ कविता चावला, आयोजक अध्यक्ष डॉ वीरेन्द्र सिंह और आयोजक सचिव डॉ राधा केसरवानी आदि रहे।

 

 

Courtsy amarujala.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments