Thursday, July 31, 2025
spot_img
HomeeducationBSEB: बिहार बोर्ड की कक्षा 10 और 12 में पंजीकरण करने अंतिम...

BSEB: बिहार बोर्ड की कक्षा 10 और 12 में पंजीकरण करने अंतिम दिन, समस्या होने पर इन हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल

BSEB: बिहार बोर्ड की कक्षा 10 और 12 के लिए पंजीकरण आज बंद होने जाएंगे। तो वे विद्यार्थी जो बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे आज ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय यदि किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो बोर्ड द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर जाकर कॉल कर सकते हैं।

BSEB: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) आज बिहार बोर्ड की 2025 सत्र के लिए कक्षा 10 और 12 के लिए पंजीकरण आज बंद कर देगा। छात्र आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। बता दें कि बीएसईबी बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 27 सितंबर निर्धारित की थी, जिसे बढ़ाकर 21 अक्तूबर कर दिया गया था। छात्रों को बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण करने हेतु निर्धारित समय सीमा से पहले आवश्यक दस्तावेज और आवश्यक आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

छात्रों को पंजीकरण फॉर्म जमा करके स्कूल में जमा करना होगा। बता दें कि वर्ष 2025 के लिए बीएसईबी बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वाले सामान्य श्रेणी के छात्रों को 1,010 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं आरक्षित श्रेणी के छात्रों को 895 रुपये का भुगतान करना होगा। जो उम्मीदवार बीएसईबी कक्षा 10 परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरते समय किसी भी तकनीकी समस्या का सामना कर रहे हैं, वे 0612-2230039 या 0612-2232074 पर आधिकारिक हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं।

परीक्षा परिणाम

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ऑनलाइन मोड में परीक्षा परिणाम जारी करती है | BSEB बोर्ड मार्च 2025 में कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित करेगा। छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर BSEB परिणाम 2025 लिंक पर जा सकते हैं। BSEB परिणाम 2025 तक पहुंचने के लिए छात्रों को अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करना होगा।

बीएसईबी कक्षा 9 मैट्रिक परीक्षा 2026 के लिए पंजीकरण

बीएसईबी बोर्ड ने वर्तमान में कक्षा 9 में पढ़ने वाले और 2026 में मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए पंजीकरण अवधि भी बढ़ा दी है। स्कूलों को अब कक्षा 9 के छात्रों के लिए बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा 2026 पंजीकरण 29 अक्तूबर तक secondary.biharboardonline.com आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पूरा करना आवश्यक है।

 

Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments