Sunday, July 6, 2025
spot_img
HomeeducationBSEB: जारी हुआ 10वीं-12वीं विशेष-कंपार्टमेंटल परीक्षा का कार्यक्रम, दो मई से होंगे...

BSEB: जारी हुआ 10वीं-12वीं विशेष-कंपार्टमेंटल परीक्षा का कार्यक्रम, दो मई से होंगे एग्जाम; यहां देखें डेटशीट

Bihar Board 10th 12th Compartment Exam Date 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा 2025 व इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 के परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

BSEB 10th 12th Compartment Exam Date 2025: बिहार बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कंपार्टमेंट आने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने हाई स्कूल (मैट्रिक) और इंटरमीडिएट (12वीं) की विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है।

 

2 से 13 मई तक चलेंगी कंपार्टमेंट और विशेष परीक्षाएं

 

बिहार बोर्ड की 10वीं (मैट्रिक) विशेष एवं कंपार्टमेंट परीक्षा 2 मई से शुरू होकर 7 मई 2025 तक चलेगी, जबकि 12वीं (इंटरमीडिएट) की विशेष एवं कंपार्टमेंट परीक्षा 2 मई से शुरू होकर 13 मई 2025 को समाप्त होगी। बोर्ड ने सभी छात्रों को सलाह दी है कि वे समय रहते अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें और परीक्षा से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी तरह की समस्या से बचा जा सके।

 

जारी डेटशीट के मुताबिक कंपार्टमेंट परीक्षाएं 2 मई से शुरू होकर 13 मई 2025 को समाप्त हो रही हैं। जबकि 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 2 मई से शुरू होकर 7 मई को समाप्त होगी।

दो पालियों में होगी कंपार्टमेंट परीक्षाएं

 

बीएसईबी की ओर से जारी डेटशीट के मुताबिक हाईस्कूल और इंटर की कंपार्टमेंट परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। पहला पाली की परीक्षा सुबह 9 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर 12:45 तक होगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शुरू होकर 5:15 तक होगी।

यहां देखें 10वीं विशेष एवं कंपार्टमेंट परीक्षा का पूरा कार्यक्रम

तिथि / दिन प्रथम पाली (09:30 AM – 12:45 PM) द्वितीय पाली (02:00 PM – 05:15 PM)
02 मई 2025 (शुक्रवार) मातृभाषा (101-हिन्दी, 102-बंगला, 103-उर्दू, 104-मैथिली) द्वितीय भारतीय भाषा (105-संस्कृत, 106-हिन्दी, 107-अरबी, 108-फारसी, 109-भोजपुरी)
03 मई 2025 (शनिवार) 112-विज्ञान 125-संगीत (केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए) 111-सामाजिक विज्ञान
05 मई 2025 (सोमवार) 110-गणित 126-गृह विज्ञान (केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए) 113-अंग्रेजी (सामान्य)
07 मई 2025 (बुधवार) ऐच्छिक विषय:114-उच्च गणित, 115-वाणिज्य, 116-अर्थशास्त्र, 121-फारसी, 122-संस्कृत, 123-अरबी, 124-मैथिली

117-ललित कला, 118-गृह विज्ञान, 119-नृत्य, 120-संगीत (पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:15 बजे तक)

व्यावसायिक ऐच्छिक विषय:127-सुरक्षा, 128-ब्यूटिशियन, 129-टूरिज्म, 130-रिटेल मैनेजमेंट, 131-ऑटोमोबाइल, 132-इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर, 133-ब्यूटी एंड वेलनेस, 134-टेलीकॉम, 135-आईटी/आईटीईएस ट्रेड

 

यहां देखें 12वीं विशेष एवं कंपार्टमेंट परीक्षा का पूरा कार्यक्रम

Image

Bihar Board Compartment Exam 2025: पास होने के लिए चाहिए इतने अंक

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों के प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक आवश्यक है। यदि आपके कंपार्टमेंट परीक्षा में भी 33 नंबर से कम नंबर आते हैं तो छात्रों को फेल माना जाएगा। ऐसे छात्रों को किसी भी हाल में अगली कक्षा में प्रोन्नति नहीं किया जाएगा।
Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments