Bihar Board 10th 12th Compartment Exam Date 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा 2025 व इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 के परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
BSEB 10th 12th Compartment Exam Date 2025: बिहार बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कंपार्टमेंट आने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने हाई स्कूल (मैट्रिक) और इंटरमीडिएट (12वीं) की विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है।
2 से 13 मई तक चलेंगी कंपार्टमेंट और विशेष परीक्षाएं
बिहार बोर्ड की 10वीं (मैट्रिक) विशेष एवं कंपार्टमेंट परीक्षा 2 मई से शुरू होकर 7 मई 2025 तक चलेगी, जबकि 12वीं (इंटरमीडिएट) की विशेष एवं कंपार्टमेंट परीक्षा 2 मई से शुरू होकर 13 मई 2025 को समाप्त होगी। बोर्ड ने सभी छात्रों को सलाह दी है कि वे समय रहते अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें और परीक्षा से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी तरह की समस्या से बचा जा सके।