Bihar Board Result 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के करीब 13 लाख छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार हो, जोकि बहुत जल्द समाप्त होने वाला है। बीएसईबी जल्द ही इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर सकता है।
BSEB Bihar Board 12th Result 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा आयोजित इंटर परीक्षा 2025 में शामिल हुए करीब 13 लाख छात्रों को मार्च के अंत तक अपने परिणाम मिलने की संभावना है। बोर्ड नतीजों की घोषणा करने के बाद छात्रों के स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करेगा। इसके अलावा, परिणाम जारी होने के बाद छात्र अमर उजाला की वेबसाइट के माध्यम से भी अपना परिणाम चेक कर पाएंगे और मार्कशीट डाउनलोड कर पाएंगे।
टॉपर्स के इंटरव्यू के बाद होगी नतीजों की घोषणा
इसके अलावा, मैट्रिक यानी 10वीं की परीक्षा के नतीजे अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है। हालांकि, इंटरमीडिएट परिणाम जारी करने की सटीक तारीख को लेकर बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक साझा नहीं की गई है, लेकिन इसके मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है।
Courtsy amarujala.