Tuesday, July 8, 2025
spot_img
HomePrayagrajविश्व रंगमंच दिवस पर आयोजित हुआ बुनियाद नाट्य समारोह

विश्व रंगमंच दिवस पर आयोजित हुआ बुनियाद नाट्य समारोह

विश्व रंगमंच दिवस के उपलक्ष्य में बृहस्पतिवार को बुनियाद फाउंडेशन की ओर से एक नाट्य समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें नाटककार एंटोन चेख़व के नाटक शिकारी तथा मंटो द्वारा लिखित कहानी खोल दो का मंचन सोहबतियाबाग़ स्थित शर्मन एरा संगीत संस्थान के सभागार में शाम 5:00 से किया गया।समारोह में पहला नाटक बुनियाद फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत एवं एंटोन चेख़व द्वारा लिखित शिकारी हुआ, जिसका निर्देशन किया था राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षित युवा रंग-निर्देशक व अभिनेता असगर अली ने। शिकारी एक हास्य नाटक है जिसकी कहानी एक महिला प्रेमी के इर्द-गिर्द घूमती नज़र आती है,जो विवाहित महिलाओं को अपना शिकार बनाता है,दूसरे पुरुषों की पत्नियां उसकी चालाकी और अपने निजी रिश्तों में रोमांस की कमी के कारण लगभग तुरंत ही उसके प्रेम जाल में फंस जाती हैं। परंतु अंत में एक ऐसी महिला का आगमन उसकी जिंदगी में होता है जो उसके जीवन को बदलकर सही राह पर ले आता है।वहीं दूसरी प्रस्तुति नाट्य संस्था द कलर्स फाउंडेशन की ओर से सहादत हसन मंटो की कहानी पर आधारित नाटक खोल दो की हुई जिसका निर्देशन किया महिला रंगकर्मी रुचि गुप्ता ने। यह कहानी देश के विभाजन की असहनीय पीड़ा,बर्बरता और आघात को दर्शाती है। कहानी शुरू होती है जब सिराजुद्दीन दंगों में भागते-भागते बेहोश होने के बाद होश में आता है और देखता है कि उसकी बेटी सकीना जो उसके साथ थी वह कहीं गुम हो गई है।नाटक विभाजन की हिंसा,मानव जीवन की नाज़ुकता, और इससे गुजरने वालों पर छोड़े गए गहरे भावनात्मक घाव पर एक शक्तिशाली प्रहार है।नाटक में अभिनय किया प्रियांशु अमन,वैभव त्रिपाठी,अनामिका,नंदिनी,कुमार सानू,अमन सिद्दीकी आदि ने कॉस्ट्यूम खुशबू द्विवेदी,स्टेज प्रॉपर्टी आसिफ अली का रहा।इस मौके पर अंकित सिंह यादव,शरमन एरा संगीत संस्थान के निदेशक अमरनाथ श्रीवास्तव,लेखक आशीष कुमार,नृत्य शिक्षिका प्रिया तिवारी,समाजसेवी विजय चौहान अधिवक्ता अफजल अली समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments