प्रयागराज के गंगापार क्षेत्र में शनिवार को सामने आई एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। थरवई थाना क्षेत्र के लखरावां गांव के सूनसान जंगल में जमीन में दफन मिली युवती की लाश की पहचान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, कटरा की 11वीं की छात्रा साक्षी यादव (17 वर्ष) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से बनकट गांव, सोरांव की निवासी थी।
पांच दिन पहले हुई थी लापता
परिवार के अनुसार, साक्षी 10 नवंबर की सुबह रोज की तरह बैग लेकर स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन घर नहीं लौटी। वह प्रयागराज के कैंट इलाके में अपने फूफा श्यामलाल यादव के यहाँ रहकर पढ़ाई करती थी।
दिन भर खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं लगा। इसके बाद कैंट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
बच्चों ने देखा कुत्तों को मिट्टी खोदते हुए, फिर दिखा मानव हाथ
शनिवार सुबह लखरावां गांव के बाहर कुछ बच्चे जंगल के रास्ते से गुजर रहे थे। उन्होंने देखा कि कुत्ते मिट्टी खोद रहे हैं। पास जाकर देखने पर मिट्टी से एक मानव हाथ बाहर दिखाई दिया। बच्चे डरकर भागे और ग्रामीणों को सूचना दी। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुट गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मिट्टी खुदवाकर शव को बाहर निकलवाया। शव की हालत देखकर आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद जल्दबाजी में उसे जमीन में दबाया गया था।
दुपट्टे से बंधे थे दोनों पैर, जंगल में बिखरे मिले सामान
बरामद शव पर लैगिंग और टी-शर्ट थी। छात्रा के दोनों पैर दुपट्टे से बंधे हुए मिले, जिससे किसी प्रकार की साजिश या अपराध की आशंका और गहरी हो गई है। घटनास्थल से थोड़ा दूर स्पोर्ट्स शूज मिला।
पुलिस ने खोजी कुत्ते की मदद से आगे तलाश की। घटना स्थल से करीब 500 मीटर दूर एक स्कूल बैग बरामद हुआ। बैग में कॉपी-किताबें, पेन, आधार कार्ड, शीशा और सिंदूर की डिब्बी मिली।
आधार कार्ड देखने के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे फूफा श्यामलाल यादव ने शव की पहचान अपनी भतीजी साक्षी के रूप में की।
कैंट और थरवई पुलिस की संयुक्त टीम जांच में जुटी
घटना की गंभीरता को देखते हुए कैंट और थरवई थाना पुलिस की संयुक्त टीमें मामले की जांच कर रही हैं।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है—
क्या छात्रा किसी के साथ गई थी?
रास्ते से कब और कैसे गायब हुई?
हत्या कहाँ की गई और शव जंगल में कैसे लाया गया?
बैग और अन्य सामान अलग-अलग स्थानों पर क्यों मिले?
परिजनों में कोहराम, गांव में दहशत
घटना की जानकारी के बाद परिवार में कोहराम मचा है। वहीं लखरावां और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इतनी भयावह घटना पहले कभी नहीं हुई।
पुलिस जल्द ही जांच में प्रगति के दावे कर रही है।
Anveshi India Bureau



