प्रयागराज।मेडिकल कॉलेज प्रयागराज और जीएसटी कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आज ऐंग्लो बंगाली इंटरमीडिएट कॉलेज में नशामुक्ति जागरूकता पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अपर आयुक्त, जीएसटी कार्यलय श्री रजनीकांत मिश्र ने कहा, “नशा केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य, मन और मस्तिष्क पर ही बुरा प्रभाव नहीं डालता, बल्कि नशे के व्यापार से अपराधियों को धन प्राप्त होता है, जो समाज में अन्य अपराधों को बढ़ावा देता है। इसके अतिरिक्त, नशे के अंतरराष्ट्रीय व्यापार से प्राप्त धन का उपयोग आईएसआई और अन्य शत्रु एजेंसियां भारत में आतंकी गतिविधियों के लिए करती हैं।”
मेडिकल कॉलेज के मानसिक रोग विभाग से आए सहायक प्रोफेसर डॉ. शैलेंद्र कुमार मिश्र ने जोर देकर कहा, “मानसिक स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।” वहीं, डॉ. दिव्या श्रीवास्तव ने नशे को एक बीमारी बताते हुए कहा, “नशा कोई आदत नहीं, बल्कि एक गंभीर बीमारी है, जिसका समय रहते इलाज जरूरी है।”
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने नशा और अवसाद से संबंधित कई सवाल पूछे, जिनका पैनल के विशेषज्ञों द्वारा समुचित उत्तर दिया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वास्तिक बोस ने छात्रों को नशे से दूर रहने और खेलकूद व रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन अनुपम परिहार ने किया। इस अवसर पर मयंक श्रीवास्तव, जयदीप गांगुली, डॉ. प्रसन्न कुमार घोष,अभय श्रीवास्तव,रंजीता रॉय सहित कई शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau



