प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज महानगर द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र जी के 75 वें जन्मदिवस के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भारद्वाज आश्रम में स्वच्छता अभियान एवं एक पेड़ मां के नाम लगाकर स्वच्छता अभियान एवं एक पेड़ मां के नाम लगाने का संकल्प दिलाया इसके पूर्व उन्होंने बालसन चौराहे पर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जीवन मानव कल्याण के प्रति समर्पित है उन्होंने सरकार की सभी योजनाएं गरीब को समर्पित है इस उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दी।

इस अवसर सांसद प्रवीण पटेल,पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कुमार सिंह गौर, विधायक हर्ष वर्धन पांडे,महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, डॉ एल एस ओझा ,पूर्व महानगर अध्यक्ष शशि वार्ष्णेय राजेन्द्र मिश्रा राजेश केसरवानी पवन श्रीवास्तव, विवेक मिश्रा डॉ शैलेश पांडे , वरुण केसरवानी,कुंज बिहारी मिश्रा, विजय पटेल , सुजीत कुशवाहा, अनिल भट्ट, गणेश वर्मा, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Anveshi India Bureau



