Tuesday, July 8, 2025
spot_img
HomePrayagrajअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 

यूपी कालेज, वाराणसी के संस्कृत विभाग की विभागध्यक्ष,डॉ. रंजना श्रीवास्तव ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी और महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं और ऐसे-ऐसे कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं जिनकी कुछ वर्ष पूर्व कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। आज की महिलाएं जागृत हैं और अनेक क्षेत्रों में नेतृत्व भी कर रही हैं।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी ) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, क्षेत्रीय कार्यालय, वाराणसी द्वारा आर डी एस ग्रुप ऑफ़ कालेज, भाऊपुर, त्रिलोचन महादेव, जौनपुर में “नारी शक्ति से विकसित भारत “विषय पर आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अथिति डॉ. रंजना श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाओं के विचारों और उनके जीवन मूल्यों से सुखी परिवार, आदर्श समाज और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण होता है।

अभी भी लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण के लिए और प्रयास किए जाने की बहुत कुछ आवश्यकता है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से हमारी बेटियों को सशक्त बनाने के लिए नरेंद्र मोदी की सरकार प्रतिबद्ध है ताकि हमारी बेटियां अपना वास्तविक सामर्थ्य प्राप्त कर सकें। अध्यक्षीय सम्बोधन में आर डी एस ग्रुप ऑफ कालेज के प्रबंधक संदीप सिंह ने कहा कि

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक उपलब्धियों का जश्न मनाने वाला एक वैश्विक दिवस है। उन्होंने ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस लैंगिक समानता पर ध्यान केंद्रित करने और उसे बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए श्री नरेंद्र मोदी सरकार ने कई कदम उठाया है, नमो ड्रोन और लखपति दीदी आत्मनिर्भरता का एक बड़ा उदाहरण है l नारी सशक्तिकरण के लिए लोक सभा और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत प्रतिनिधित्व देने वाला नारीशक्ति वंदन अधिनियम महत्वपूर्ण पहल है l

कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सीबी सी वाराणसी के सहायक निदेशक, डॉ. लालजी ने कहा कि

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 अभियान का विषय है ‘कार्रवाई में तेजी लाना’,सामूहिक रूप से, हम लैंगिक समानता के लिए कार्रवाई में तेजी ला सकते हैं l

त्वरित कार्रवाई एक विश्वव्यापी आह्वान है, जिसका उद्देश्य उन रणनीतियों, संसाधनों और गतिविधियों को मान्यता देना है, जो महिलाओं की प्रगति पर सकारात्मक प्रभाव डालती हैं तथा उनके कार्यान्वयन को समर्थन और बढ़ावा देना है l डॉ लालजी ने कहा कि

व्यक्तिगत रूप से, हम सभी अपने दैनिक जीवन में महिलाओं की प्रगति पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए कदम उठा सकते हैं l

कार्यक्रम में महिला कल्याण एवं सशक्ति करण के लिए श्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा विगत दस वर्षो में शुरू किये गये कार्यक्रम, नई नीतियों एवं योजनाओं पर चित्र प्रदर्शनी भी लगायी गयी l कार्यक्रम के शुभारम्भ में कालेज की छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली और प्रश्नोत्तरी, रंगोली, नारा लेखन और सइकिल रेसिंग प्रतियोगिता हुई l मंचासीन अतिथियों ने अपने कर कमलों से विभिन्न प्रकार की हुई प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को सीबीसी की ओर से प्रणाम पत्र और पुरस्कार प्रदान किया l सीबीसी, लखनऊ के पंजीकृत लोक गीत कलाकार अब्दुल रशीद एंड पार्टी, और चंदन निषाद एंड पार्टी, जौनपुर ने लोक गीत विधा के माध्यम से मनोरंजन के साथ नारी सशक्तिकरण, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ पर संदेश पहुंचाया l

 

कार्यक्रम का संचालन डॉ. लालजी ने किया l

 

Anveshi India Bureau

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments