यूपी रोडवेज के प्रयागराज रीजन ने नवरात्र के आगाज के साथ ही आठ अप्रैल की रात से 12 बजे से विंध्याचल के लिए अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है। 17 अप्रैल तक जीरोरोड बस स्टेशन से यात्रियों को हर 30 मिनट पर विंध्याचल के लिए बस मिलेगी।
चैत्र नवरात्रि के मौके पर मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने के लिए विंध्याचल जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यूपी रोडवेज ने विशेष तैयारी की है। यूपी रोडवेज के प्रयागराज रीजन ने नवरात्र के आगाज के साथ ही आठ अप्रैल की रात से 12 बजे से विंध्याचल के लिए अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है। 17 अप्रैल तक जीरोरोड बस स्टेशन से यात्रियों को हर 30 मिनट पर विंध्याचल के लिए बस मिलेगी। कुछ बसें सिविल लाइंस में भी यात्रियों की भीड़ होने पर चलाई जाएंगी। रोडवेज 50 विशेष बसों का संचालन करेगा। क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने इसकी पुष्टि की है।
चैत्र नवरात्रि पर विंध्याचल में ट्रेनों का होगा ठहराव
चैत्र नवरात्रि के मौके पर विंध्याचल में कई ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव होगा। यहां नौ अप्रैल से 20 अप्रैल की अवधि में ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव दो-दो मिनट के लिए किया गया है। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि उक्त अवधि में गाड़ी संख्या 12141/12142 लोकमान्य तिलक-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस,15646 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक, 15648 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक, 12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक का दो-दो मिनट का अतिरिक्त ठहराव रहेगा। 04193/04194 सूबेदारगंज-पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमू का संचालन शनिवार और रविवार को भी होगा। वहीं 13309/13310 चोपन-प्रयागराज एक्सप्रेस और 15073/15074 एवं 15075/15076 त्रिवेणी एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी के दो-दो अतिरिक्त कोच भी लगाए जा सकते हैं।