Tuesday, September 16, 2025
spot_img
HomeSportsChampions Trophy: आईसीसी ने टूर्नामेंट की टीम घोषित की, चैंपियन भारतीय टीम...

Champions Trophy: आईसीसी ने टूर्नामेंट की टीम घोषित की, चैंपियन भारतीय टीम से छह खिलाड़ी; रोहित को जगह नहीं

भारत ने रोहित की ही कप्तानी में आठ महीने के अंदर लगातार दूसरी आईसीसी खिताब अपने नाम की थी। आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम घोषित की है जिसका कप्तान न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर को बनाया है।

आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम ऑफ द टूर्नामेंट घोषित की है जिसमें विजेता भारतीय टीम के सबसे ज्यादा छह खिलाड़ियों को जगह मिली है। भारत ने रविवार को खेले गए फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराकर 12 साल बाद इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था। भारत के भले ही छह खिलाड़ी इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे, लेकिन रोहित शर्मा को इस टीम का कप्तान नहीं बनाया गया है।

 

रोहित की ही कप्तानी में जीता खिताब

भारत ने रोहित की ही कप्तानी में आठ महीने के अंदर लगातार दूसरी आईसीसी खिताब अपने नाम की थी। दिलचस्प बात यह है कि रोहित को इस टीम में जगह नहीं मिली है। आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम घोषित की है जिसका कप्तान न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर को बनाया है। सैंटनर की टीम उपविजेता रही थी। आईसीसी की इस टीम में भारत से विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और 12वें खिलाड़ी के रूप में अक्षर पटेल शामिल हैं।

 

पांच टीमों से एक खिलाड़ी भी शामिल नहीं
भारत के अलावा उपविजेता न्यूजीलैंड टीम से रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर और मैट हेनरी को जगह मिली है। वहीं, अफगानिस्तान के दो खिलाड़ी भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान और अजमातुल्लाह ओमरजई टीम का हिस्सा बने हैं। मेजबान पाकिस्तान के अलावा सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया टीम से एक भी खिलाड़ी इस टीम में जगह नहीं बना सका है। वहीं, इंग्लैंड और बांग्लादेश से भी किसी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है।

टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे रचिन 
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे और उन्होंने 62.75 के औसत से 251 रन बनाए थे जिसमें दो शतक शामिल हैं। हालांकि, वह फाइनल में भारत के खिलाफ बड़ा स्कोर नहीं बना सके थे। आईसीसी की टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर जगह बनाने में सफल रहे जादरान ने इंग्लैंड के खिलाफ 177 रन बनाए थे जो टूर्नामेंट के इतिहास का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। वहीं, भारत के विराट कोहली ने 218 रन बनाए जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। कोहली ने टूर्नामेंट के दौरान वनडे में 14000 रन भी पूरे किए थे।

विकेटकीपर का जिम्मा केएल राहुल को मिला 
भारतीय मध्यक्रम की मजबूत कड़ी रहे श्रेयस अय्यर ने पांच मैचों में 48.6 के औसत से 243 रन बनाए जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। वह टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। विकेटकीपर के रूप में राहुल को ही चुना गया है जिन्होंने 140 के औसत से 140 रन बनाए हैं। राहुल का टूर्नामेंट में सर्वोच्च निजी स्कोर नाबाद 42 रन रहा। न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने भी शानदार प्रदर्शन किया और 177 रन बनाने और दो विकेट लेने के अलावा पांच कैच भी पकड़े।

टीम में शामिल अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन
अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमातुल्लाह ओमरजई ने 126 रन बनाए और सात विकेट भी झटके जिसमें एक फाइव विकेट हॉल शामिल हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने कप्तानी के साथ गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 4.80 की इकॉनोमी रेट से नौ विकेट लिए। भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टूर्नामेंट में कुल नौ विकेट लिए जिसमें एक फाइव विकेट हॉल हैं। चोट के कारण फाइनल नहीं खेल सके न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 10 विकेट लिए जो सर्वाधिक रहे। हेनरी ने भारत के खिलाफ ग्रुप चरण में पांच विकेट लिए थे। भारत के लिए ट्रंप कार्ड साबित हुए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती आईसीसी की टीम में जगह बनाने में सफल रहे। वरुण ने नौ विकेट लिए थे। 12वें खिलाड़ी के तौर पर भारत के अक्षर पटेल को जगह मिली जिन्होंने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी उपयोगी योगदान दिया था।

आईसीसी की चैंपियंस ट्रॉफी टीम 
रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड), इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान), विराट कोहली (भारत), श्रेयस अय्यर (भारत), केएल राहुल (विकेटकीपर, भारत), ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड), अजमातुल्लाह ओमरजई (अफगानिस्तान), मिचेल सैंटनर (कप्तान, न्यूजीलैंड), मोहम्मद शमी (भारत), मैट हेनरी (न्यूजीलैंड), वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल (12वां खिलाड़ी, भारत)।
Courtsy amarujala.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments