प्रयागराज। श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति ट्रस्ट द्वारा रथयात्रा महोत्सव के अवसर पर भगवान जगन्नाथ जी की विशाल रथ यात्रा दुर्गा प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में निकाली गई इस अवसर पर ट्रस्ट के मंत्री गगन दास गुप्ता ने आर्य भवन में षोढषोपचार विधि विधान के अनुसार पूजन अर्चन करते हुए ।
तुलसी ,जल, अन्न, कमल पुष्प, फल, शंख, डमरू, एवं 51पीठ की दीपज्योति माला से महा आरती की तत्पश्चात भगवान जगन्नाथ जी एवं देवी सुभद्रा एवं भ्राता बलभद्र जी को त्रिलोक्य मोहिनी नंदी घोष रथ पर विराजित किया गया ।
भगवान जगन्नाथ जी मस्तिष्क पर चांदी का मुकुट ,माणिक तिलक ,कानों में कुंडल हाथों में गदा, कमल ,चक्र सुदर्शन , शंख लिए राजस्थानी रत्न जडित पोशाक धारण कर श्याम वर्ण ब्रह्मण स्वरूप में
अपलक नयन से भक्तों को दर्शन दिए
रथ यात्रा का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, महापौर गणेश केसरवानी, पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कुमार सिंह गौर पूर्व कुलपति काशी हिंदू विश्वविद्यालय प्रोफेसर गिरीश चंद्र त्रिपाठी, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता पार्षद विजय वैश्य, नेम यादव , आनंद घिल्डियाल,शिव सेवक सिंह और पूर्व पार्षद उमेश चंद्र जायसवाल , व्यापारी नेता सतीश चंद्र केसरवानी,सुशील जैन ने महा आरती करके और ट्रस्ट के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता, मंत्री गगन गुप्ता , जयराम गुप्ता, दाऊ दयाल गुप्ता, अमर रस्तोगी, त्रिलोकी केसरवानी ने नारियल फोड़कर और रस्सी खींचकर कर किया
रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ जी का राजशाही दरबार, विजय ध्वज,गणेश भगवान ,गरुण भगवान, हनुमान जी महाराज, सप्त ऋषि, पांच पांडव, शेषनाग पर विराजित भगवान विष्णु, ऐरावत हाथी ,देवराज इंद्र, राधा कृष्ण ,कृष्ण बलराम, खाटू श्याम, सीताराम, एवं विश्व विख्यात जालंधर की शानदार झांकी डीजे बैंड पाइप बैंड शामिल रही और महाकाल भस्म आरती, वृंदावन का महारास, काशी का मृदंग ढोल और डमरू वादन, आकर्षण का केंद्र रहा
रथ यात्रा संयोजक राजेश केसरवानी ने बताया कि भगवान जगन्नाथ जी का 16 पहियों वाली रथ 12 फीट चौड़ा और 18 फीट ऊंचा रहा और नील चक्र से सुशोभित रहा
रथ यात्रा मार्ग में भक्तों ने भगवान जगन्नाथ जी की आरती की और पुष्प एवं जल वर्षा कर स्वागत किया भगवान जगन्नाथ जी का भक्तों ने उत्साह के साथ जय जगन्नाथ जी का उद्घोष कर शंखनाद करते हुए रथ को रस्सी से खींचा और
निर्धारित रथ यात्रा मार्ग हाटकेश्वर मंदिर से अग्रसेन चौराहा ,चमेली बाई धर्मशाला, जॉनसेनगंज, घंटाघर लोकनाथ बहादुरगंज राम भवन मुट्ठीगंज हटिया पुलिस बूथ, बांस मंडी बलुआ घाट कटघर से होते हुए
काशीराज नगर स्थित भगवान जगन्नाथ जी के मंदिर तक पहुंचाया जहां पर यात्रा संपन्न की गई
रथ यात्रा संचालन राजेश केसरवानी ने किया इस अवसर ट्रस्ट की महिला अध्यक्ष पूनम गुप्ता, प्रीति गुप्ता अजय अग्रहरि,हैप्पी कसेरा,अनिल केसरवानी, अरुण साहू, मनोज गुप्ता ,लक्ष्य गुप्ता , रोहित वर्मा,शुभम अग्रवाल, संजय गुप्ता,रामलाल गर्ग अभिलाष केसरवानी, शत्रुघ्न जायसवाल, किशन चंद्र जायसवाल , कमलेश कुमार राजा मेहरोत्रा सैकड़ो महिलाएं और हजारों भक्त गण रहे।
Anveshi India Bureau