Bigg Boss 19: हाल ही में बिग बॉस 19 का नया प्रोमो रिलीज हुआ है। इसमें फरहाना और मालती के बीच जोरदार बहस होती दिखी रही है। इसके अलावा नेहल और बसीर के बीच प्यारभरा पल नजर आ रहा है। देखें।
बिग बॉस 19 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है रोमांच अपने चरम पर पहुंचता जा रहा है। प्रतियोगियों के बीच आए दिन नोंकझोंक, हाथापाई, कहासुनी हो रही है। आज मंगलवार को शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें फरहाना-मालती किसी बात पर लड़ती दिख रही हैं। वहीं दूसरे प्रोमो में नेहल और बसीर का प्यारभरा अंदाज देखने को मिल रहा है। जानिए क्या नेहल-बसीर में हुआ प्यार।
फरहाना के साथ तू-तड़ाक पर उतरीं मालती
बिग बॉस 19 के नए प्रोमो में मालती चाहर और फरहाना भट्ट किसी बात पर लड़ती दिख रही हैं। मालती ने फरहाना से कहा, ‘हम लोग तुम्हारे ऊपर मजाक बनाते हैं कि तुम्हें कोई भी आसानी से प्रयोग कर लेता है।’ इसके जवाब में फरहाना कहती हैं, ‘कौन करता है ऐसा नाम बोलो।’ फिर मालती ने कहा, ‘इतने देर में तुम्हें पता नहीं चला, मुझे नाम याद नहीं रहता यहां पर कि कौन क्या बोल रहा है।’ इसपर फरहाना ने कहा, ‘यही तुम्हारी दिक्कत है कि तुम्हें कोई चीज याद नहीं रहती फिर तुम अपनी कहानियां बनाती हो।’ इसके बाद मालती फरहाना को कई उदाहरण देते हुए कहती हैं उन्हें कोई कुछ भी बोलता है, तो वो सीधे मान लेती हैं।
क्या नेहल और बसीर में हुआ प्यार?
शो का एक और प्रोमो सामने आया है, जिसमें नेहल चुडासमा को बसीर अली के पैर पर सिर रखकर लेटा हुआ देखा जा सकता है। यह देख कुनिका ने कहा, ‘इस पल को एंजाय करो दोस्तों और आगे का सोचो।’ इससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों के बीच में नजदीकियां बढ़ गई हैं, लेकिन अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।
बिग बॉस 19 के बारे में
बिग बॉस 19 में इस साल की थीम ‘घरवालों की सरकार’ है। गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद, अशनूर कौर, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, बसीर अली, मालती चाहर, नेहल चुडासमा, मृदुल और शहबाज बदेशा सहित लोकप्रिय नाम बिग बॉस ट्रॉफी की दौड़ में हैं।