महाशक्ति पीठ मां कल्याणी देवी के धाम में नवरात्रि महोत्सव मेला के अवसर पर मां कल्याणी ने नवरात्रि के पंचमी पर चतुर्भुज स्कंदमाता रूप धारण कर भक्तों को दिए दर्शन इस अवसर पर प्रातः कालीन माता कल्याणी का स्कंद माता के स्वरूप में मंगल आरती एवं अभिषेक किया गया इस अवसर पर दूर-दूर से ग्रामीण अंचल से आए मां का दर्शन पूजन अर्चन कर शतचंडी महायज्ञ का परिक्रमा करते हुए अपने बच्चों को मुंडन संस्कार कराया मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित सुशील पाठक ने बताया कि जगत जननी स्कंदमाता मोक्ष के द्वार खोलने वाली माता परम सुखदायी हैं। माँ अपने भक्तों की समस्त इच्छाओं की पूर्ति करती हैं। और कहा कि शाम 6:00 बजे रात्रि कालीन मां स्कंदमाता का श्रृंगार दर्शन के लिए मंदिर का कपाट खोला गया गया मां चतुर्भुजी स्वरूप में सिंहं पर सवार होकर अपने गोद में सदानंद जी को बैठाए रही मां का श्रृंगार रत्नजडित आभूषणों से एवं बेला कमल पुष्पो के द्वारा किया गया मां कल्याणी आज चंदन और चांदी के महल में विराजित थी इस अवसर पर भक्तों ने भजन कीर्तन एवं हवन किया शाम 7:00 बजे मां का सांध्य एवं रात्रि 12:00 बजे शयन आरती की गई ।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि 7 अक्टूबर को नवरात्रि के छठवें दिन भक्तों को मां कात्यायनी के रूप के दर्शन देंगी
Anveshi India Bureau